Breaking News

Market Update : शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 51,000 से नीचे, निफ्टी 14900 के ऊपर

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15.78 अंक की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला। सुबह 09:53 बजे सेंसेक्स 128.78 अंक की गिरावट के साथ 50,760.98 पर और निफ्टी 26.80 अंक नीचे 14,954.95 के स्तर पर कारोबार कर रहे था। शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स 434.93 अंक टूटकर 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 137.20 अंक की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ था।


आज के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले।

वहीं टाटा स्टील, कोल इंडिया, गेल, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी और रियल्टी की शुरुआत गिरावट पर हुई। वहीं मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर खुले।


पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 222.82 अंक की गिरावट के साथ 51,101.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64.50 अंक नीचे 15,054.50 के स्तर पर खुला था।


बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई। बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

बीते हफ्ते टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में दर्ज हुई। इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,964.99 करोड़ रुपये घटकर 8,47,754.65 करोड़ रुपये रह गया है।


बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,146.38 करोड़ रुपये घटकर 4,31,177.44 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,273.56 करोड़ रुपये घटकर 5,12,473.46 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर रही।

About simplilife.com

Check Also

दुकानदारों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें

छत्तीसगढ़ में दुकानों का नया दौर: 24 घंटे खुलेंगे बाज़ार, कर्मचारियों के हित भी सुरक्षित …

स्कूलों में स्मार्टफोन : प्रतिबंध या प्रोत्साहन? वैश्विक बहस और भारत की स्थिति

स्कूलों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं, यह एक जटिल सवाल …

Fastag New Rules: सावधान… फास्टैग में बैलेंस नहीं, तो टोल पर लगेगा झटका

फास्टैग के नए नियम लागू, जानिए क्या बदला और कैसे होगा असर फास्टैग, टोल प्लाजा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *