90 साल की वृद्धा बेच रही थी सब्जी, नजर पड़ते ही आयुक्त ने पसरा ही खरीद लिया
मास्क नहीं लगाने वालों से वसूला 1200 का जुर्माना
रिसाली । मास्क अभियान में स्टेशन मरोदा साप्ताहिक बाजार पहुंचे नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने 90 साल की वृद्ध महिला को देख उसके पसरा में रखे सारा सामान ही खरीद लिया। आयुक्त की इस उदारता को देख महिला दबी जुबान से कृतज्ञता जाहिर करते घर लौट गई। महिला को घर लौटते देख आयुक्त ने कोरोना टीका लगाने अथवा नहीं की जानकारी भी ली। जवाब में महिला ने टिका लगवाने ईशारे में हामी भरी और घर लौट गई।
कार्यालय कार्य निपटाने के बाद आयुक्त अपनी टीम के साथ गुरूवार की शाम 7 बजे स्टेशन मरोदा साप्ताहिक बाजार पहुंचे। वे आमजनों को मास्क लगाने की समझाईश देने बाजार भ्रमण करने लगे। इसी बीच आयुक्त की नजर सड़क किनारे धनिया, अदरक व झाड़ू बेचने वाली 90 साल की घसनीन साहू पर पड़ी। वह कोरोना से बचाव के लिए गमछा गले व मुह में लपेटे हुर्ह थी। आयुक्त पास पहुंचकर समझाईश दी कि भीड़ भाड़ है, कोरोना से बचाव जरूरी है। घर पर रहे। वृद्धा जिद्ध पर थी कि उसका सामान बिका नहीं है। यह बात सुनते ही आयुक्त ने पसरा का भाव पूछा और बिना मोलभाव के 500 रूपए देते हुए उसे घर जाने निर्देश दिए।
इस दौरान बिना मास्क वालों से 1200 जुर्माना भी वसूला गया। मास्क कार्रवाई करने आयुक्त के साथ नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन, बीरेन्द्र देशमुख, हिरामणी चंद्राकर व टिकाराम साहू समेत नेवई पुलिस उपस्थित थे।
बारातियों पर जुर्माना
रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम को सूचना मिली थी कि टंकी मरोदा निवासी मूलचंद मांडले के निवास में अरसनारा से बारात पहुंची है। बाराती न मास्क लगाए है और न ही फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर रहे है। निगम के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और छापामार कार्रवाई करते बारातियों पर 2200 जुर्माना वसूल किया।
5 किलो से अधिक पाॅलिथीन जब्त
कोरोना जागरूकता अभियान के साथ ही रिसाली निगम के अधिकारी पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य कर रहे है। वे सप्ताहिक बाजार पहुंचकर पाॅलिथीन को जब्त कर रहे है। प्रतिबंधित पाॅलिथीन को जब्त कर जुर्माना वसूला जा रहा है।
गुरूवार साप्ताहिक बाजार में निगम अधिकारियों ने ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जो मास्क नही लगाए थे। वहीं कुछ लोग जुर्माना देने में स्वयं असमर्थ बताए। ऐसे लोगों से उठक-बैठक कराया गया और मास्क लगाने का संकल्प दिलाया गया।