AllChhattisgarhIndia

National news : 21 साल की आर्या ने बनाया रिकॉर्ड, बनीं देश की सबसे युवा महापौर

तिरुअनंतपुरम 21 साल की उम्र में जहां अधिकतर युवा अपनी पढ़ाई में लगे रहते हैं या कॉलेज की शिक्षा पूरी करके नौकरी के सपने देखने लगते हैं। लेकिन केरल के तिरुअनंतपुरम की एक छात्रा ने देश में एक अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

तिरुअनंतपुरम में रहने वाली 21 साल की छात्रा आर्या राजेंद्रन जल्द ही देश की सबसे युवा महापौर बनने वाली है। केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम रहने वाली 21 साल की छात्रा आर्या राजेंद्रन देश की सबसे युवा महापौर होंगी। आज तक देश में इतनी उम्र में किसी ने भी महापौर की कुर्सी नहीं संभाली है।

गौरतलब है कि आर्या राजेंद्रन के नाम पर माकपा की जिला तथा प्रदेश कमेटी ने मुहर लगा दी है। हाल ही हुई बैठक में आर्या के नाम पर दोनों स्तर पर मंजूरी दी गई है। बीएससी गणित की छात्रा आर्या तिरुअनंतपुरम के मुदवनमुगल से पहली बार पार्षद चुनी गई हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मेयर पद के लिए उनका नाम आगे बढ़ाते हुए उम्मीद जताई है कि और भी शिक्षित महिलाएं नेतृत्व की भूमिका में आएंगी।
गौरतलब है कि हाल ही में मेयर व स्थानीय निकाय के लिए चुनाव हुए थे। यहां 100 सदस्यीय निगम में माकपा ने 51 सीटें जीती हैं,

जबकि 35 सीटों के साथ भाजपा मुख्य विपक्षी दल है और वहीं कांग्रेसनीत यूडीएफ को महज 10 सीटें ही हासिल हुई हैं। 4 निर्दलीय सदस्य भी चुने गए हैं।

अपने दायित्वों का करूंगीं पालन : आर्या

पार्टी के फैसले के बाद आर्या राजेंद्रन काफी खुश है। उन्हें खुद भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी कम उम्र में तिरुअनंतपुरम शहर की मेयर चुनी जाएगी। आर्या ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह पार्टी का फैसला है और मैं इससे बंधी हुई हूं।

चुनाव में लोगों ने मुझे एक छात्रा होने के नाते महत्व दिया था। लोग चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधि पढ़ा-लिखा और शिक्षित हो। मैं अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए मेयर के दायित्वों का भी निर्वाह करती रहूंगी, साथ ही महिलाओं को शिक्षित होने के लिए जागरूक करूंगी।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant