Breaking News

National news : अब भारत में शुरू होगा स्मार्टफोन बनना

दिल्ली . भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स लंबे समय के बाद फिर से बाजार में आ रही है. एक समय ऐसा भी था जब स्मार्टफोन बाजार में भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स का दबदबा था.

लेकिन जैसे ही चाइनीज स्मार्टफोन देश में लांच हुईं, कंपनी धीरे-धीरे गायब हो गई. अब कंपनी ने बाजार में वापसी करने की पूरी तैयारी कर ली है.

माइक्रोमैक्स जल्द ही अपनी इन सीरीज बाजार में लेकर आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है.

कंपनी की आने वाली सीरीज से ये भी साफ कर दिया गया है कि माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन चीनी स्मार्टफओन को टक्कर देने वाले हैं.

माइक्रोमैक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन 3 नवंबर को 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे.

अपनी नई सीरीज को टीज करने के लिए कंपनी ‘आओ करें, चीनी कम’ टैगलाइन का इस्तेमाल कर रही है. इस टैगलाइन से ही साफ है कि कंपनी बाजार से चीनी स्मार्टफोन का सफाया करने की पूरी तैयारी कर के आई है.

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …