चयनित खिलाड़ी एशियन स्कूल ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व
सभी ग्रुप से 3-3 खिलाड़ियों की बनेगी भारतीय टीम
रायपुर स्कूलों मे शतरंज खेल को बढ़ावा देने तथा प्राथमिक स्तर से ही प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से शतरंज के खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करते हुए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा स्कूली छात्रों के लिए आगामी 5 जुलाई से 16 जुलाई तक राष्ट्रीय स्कूल ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के संयोजक हेमन्त खुटे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह प्रतियोगिता ओपन एवं बालिका वर्ग में अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11,अंडर 13 ,अंडर 15 एवं अंडर-17 आयु वर्गों में होने जा रही हैं । खिलाड़ियों की आयु वर्गों का निर्धारण 1 जनवरी 2021 के आधार पर किया जाएगा। इस स्पर्धा के प्रत्येक वर्ग से तीन -तीन खिलाड़ियों का चयन एशियन स्कूल ऑनलाइन चेस चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा इस स्पर्धा में भारतीय मूल के स्कूली छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकते हैं ।
इस चैंपियनशिप हेतु प्रविष्टियां छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी । उक्त प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्वीस लीग पद्धति से 11 चक्रों में टोरनेलो प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खेली जाएगी जिसमें प्रत्येक खिलाड़ियों को 15-15 मिनट का समय प्रत्येक चाल पर 10 सेकंड इंक्रीमेंट के साथ दिया जाएगा ।प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 जुलाई शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है ।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सभी खिलाड़ियों ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (ए आई सी एफ ) से पंजीयन आवश्यक है । बिना पंजीयन के स्पर्धा में खेलने की पात्रता नहीं होगी । ज्ञात हो कि जिन खिलाड़ियों का पूर्व से ही 2021-22 के लिए पंजीयन है उसे दोबारा पंजीयन की आवश्यकता नही है। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप चेस क्लास, चेस सी डी व चेस बुक प्रदान की जाएगी । प्रतियोगिता से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेतु हेमन्त खुटे व सरोज वैष्णव से संपर्क कर सकते हैं अथवा खिलाड़ी
https://forms.gle/eug7JQEsvujkGTCt9 लिंक का विजिट कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।