रायपुर। सोमवार को राजध्ाानी के वार्ड 54 शहीद राजीव पांडेय वार्ड संजय नगर में एक नई इबारत लिखी गई। यहां आरडीए प्लाट में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच का उद्घाटन किया गया।
यहां पर एक साथ 3301 एटीएम 11का भी गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। इस दौरान वार्ड पार्षद समीर अख्तर के अलावा अन्य रहवासी मौजूद रहे। ब्रांच के शमशेर भाई ने बताया कि सोमवार को यहां सुबह 11 बजकर सात मिनट पर एक साथ 3301 एटीएम को शुरू किया गया, जो गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया है। यह हमारे मोहल्ले के लिए बड़ी उपलब्ध्ाि है।
वहीं इस ब्रांच में बैंक से संबंध्ाित सभी कार्य होंगे। लोगों को बैंकिंग संबंध्ाी कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।