Business MarketInternationalInternet MediaNationalOtherStateTop News

अब बिना डाउनपेमेंट के खरीदें नई बाइक ‘क्रूजर’

Honda’s new bike cruiser can now be purchased without down payment

नई दिल्ली। होंडा ने हाल ही में क्रूजर बाइक सेगमेंट में एंट्री करते हुए Hness CB350 को लाॅन्च किया था। बेहद ही आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू होती है।

वर्तमान में इस बाइक पर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। यानी इस बाइक को आप दिसंबर में खरीदनें पर मोटी बचत कर सकते हैं, जिसमें ईएमआई और कैशबैक तक शामिल है। आइए विस्तार से बताते हैं,इस बाइक पर मिलने वाले ऑफर की डिटेल

क्या है ऑफर

Honda Hness को इस महीने कैश डिस्काउंट और कई खास फाइनेंस स्कीम के साथ पेश किया जा रहा है। जिसमें अगर आप इस रोडस्टर मोटरसाइकिल को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के EMI विकल्प के साथ भी खरीद सकते हैं।

वहीं इस ऑफर का लाभ उठाने पर ग्राहक को कंपनी 5,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। बताते चलें कि, इस बाइक की ईएमआई फाइनेंस योजना के लिए किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज और डाउनपेमेंट की आवश्यकता नहीं है। इस फाइनेंस स्कीम का लाभ देश भर के सभी ग्राहकों पाइन लैब्स द्वारा उठा सकते हैं।

कब तक लागू होगा ऑफ़र

यह ऑफ़र देश भर में लागू हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से वाहन खरीदनें पर इसका लाभ उठाया जा सकता है। वहीं कैश डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम केवल दिसंबर 2020 के दौरान की गई खरीदारी के लिए मान्य हैं। वर्तमान में Honda Hness CB350 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके प्रत्येक वेरिएंट में तीन रंग विकल्पों को शामिल किया गया है। देखा जाए तो Honda Hness CB350 भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे सस्ती प्रीमियम मोटरसाइकिल में से एक है। जिसे देश भर में काफी लोकप्रियता भी हासिल हो रही है। इस बाइक का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button