अध्यक्ष संतोष जैन के साथ पदाधिकारियों व सदस्यों ने की भेँट
रायपुर आज छ ग प्लास्टिक निर्माता संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट कर कमल विहार के सेक्टर 12 व 13 में चयनित भूखण्ड में 100 दुकाने नियमानुसार देने विधिवत आवेदन व 100 सदस्यों की लिस्ट जमा की ।
उपरोक्त जानकारी प्लास्टिक निर्माता संघ के अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया कि इसके पूर्व सभी निर्माताओ की बैठक में कमलविहार में सेल डिपो के लिए दुकाने लेने का निर्णय किया गया व RDA के अधिकारी सोनू राठौड़ जी के साथ स्थल निरीक्षण कर सेक्टर 13 में लगभग 55000 वर्ग फूट व सेक्टर 12 में लगभग 60000 वर्ग फूट के फ्री होल्ड व्यवसायिक भूखण्ड लेने की सदस्यों के बीच आपसी सहमति बनी उसी अनुरूप निर्धारित दर में 100 दुकाने लेने का प्रस्ताव पहले RDA के CEO पांचोली जी से भेंट कर प्रस्ताव दिया जिसमें उन्होंने व संघ ने परस्पर चर्चा कर सहमति प्रदान की फिर प्राधिकरण के चैयरमेन सुभाष धुप्पड़ जी से 4 बजे उनके कार्यालय में समस्त अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई ।
जिसमें सुभाष धुप्पड़ ने इस के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया तथा बड़ी संख्या में उपस्थित प्लास्टिक निर्माताओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्लास्टिक मार्केट के लिए दिए गए प्रस्ताव पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर Rda के आर्किटेक्ट से निर्माता संघ ने दी गयी दुकानों की साइज 800 फिट की दुकानों का प्रस्तावित नक्शा रोड व आवश्यक सुविधाए व 20000 फिट की पार्किंग सहित ले आउट को राठौड़ ने सदस्यों को दिखाकर आवश्यक जानकारी प्रदान की , सुभाष धुप्पड़ जी ने सदस्यों कि सभी शंकाओ का समाधान बहुत ही सुंदर व सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया ।
अध्यक्ष संतोष जैन ने 100 दुकाने कमलविहार में आबंटित करने हेतु अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ को धन्यवाद ज्ञापित किया प्रतिनिधि मंडल में प्रमुखतः कोषाध्यक्ष विजय हेमानी प्लास्टिक निर्माता जितेंद्र बजाज प्रणय खण्डेलवाल रोहित पंजवानी मनोज अग्रवाल लक्ष्मण विशाल अग्रवाल महेन्द्र कोचर अनिल हेमानी विजय छत्री आदि उपस्थित थे।