AllSpecial Story
आधी आबादी पुलिस शब्दवाली से है अनजान !

रायपुर ( स्मार्ट सिटी ) . पुलिस प्रशासन में रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले इन अल्फ़ाज़ों से देश की आधी से भी ज्यादा जनता शायद ही इतेफ़ाक रखती हो। पुलिस की शब्दावली में अभी तक ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है, जिनके बारे में हम नहीं जानते या यूं कहें कि शब्द बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल ही नहीं होते।
पुलिस थाने से लेकर न्यायालय में इन शब्दों का अपना अलग ही महत्व है।
सच कहूँ तो लिखने से पहले … मुझे कुछ ही शब्द मालूम थे।
वैसे भी अच्छी बातों के साथ कानूनी जानकारियां भी रखना हम सबके लिए बेहतर है।
चलिए जानते हैं… ★
★★
सिम्पली लाइफ SIMPLI LIFE की ओर से जनहित में जारी करना इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य है।