AllChhattisgarhEducationalHealthSpecial Story

ऐसी वसीयत जो बनी नसीहत…

 

एक गाँव में एक बुद्धिमान व्यक्ति रहता था। उसके पास 19 ऊंट थे। एक दिन उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु के पश्चात वसीयत पढ़ी गयी। जिसमें लिखा था कि…. मेरे 19 ऊंटों में से आधे मेरे बेटे को, उसका एक चौथाई मेरी बेटी को, और उसका पांचवाँ हिस्सा मेरे नौकर को दे दिए जाएँ।

सब लोग चक्कर में पड़ गए कि ये बँटवारा कैसे हो..???

19 camels story for motivantional01

 

19 ऊंटों का आधा अर्थात एक ऊँट काटना पड़ेगा, फिर तो ऊँट ही मर जायेगा। चलो एक को काट दिया तो बचे 18 उनका एक चौथाई साढ़े चार- साढ़े चार फिर..??

सब बड़ी उलझन में थे। फिर पड़ोस के गांव से एक व्यक्ति को बुलाया गया जो वित्तीय सलाहकार है।

वह  वित्तीय सलाहकार अपने ऊँट पर चढ़ कर आया, समस्या सुनी, थोडा दिमाग लगाया, फिर बोला इन 19 ऊंटों में मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो।

 

सबने पहले तो सोचा कि एक वो पागल था, जो ऐसी वसीयत कर के चला गया, और अब ये दूसरा पागल आ गया जो बोलता है कि उनमें मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो। फिर भी सब ने सोचा बात मान लेने में क्या हर्ज है।

 

 

19+1=20 हुए।
20 का आधा 10 बेटे को दे दिए।
20 का चौथाई 5 बेटी को दे दिए।
20 का पांचवाँ हिस्सा 4 नौकर को दे दिए।
10+5+4=19 बच गया एक ऊँट जो  उस सलाहकार का था वो उसे लेकर अपने गाँव लौट गया।

सो सारा जीवन मनुष्य इन्हीं परेशानियों में उलझा रहता है और जब तक उसमें किसी  सही वित्तीय सलाहकार रूपी ऊँट को नहीं मिलाया जाता। यानी के सही मार्गदर्शन के  बिना नहीं जिया जा सकता, तब तक सुख, शांति, संतोष व आनंद की प्राप्ति नहीं हो सकती। सो आप भी, जो सही सलाह देने वाला हो  उसको अपने जीवन में  अपने साथ ज़रूर रखें ।

 यह कहानी सोशल मीडिया के माध्यम से आप तक साझा की जा रही है , कहानी के रचयिता का आभार।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant