रायपुर। स्मार्ट सिटी. इस भाग-दौड़ भरी दुनिया में अधिकतर यही चाहते हैं कि उन्हें कभी पुलिस थाने, कोर्ट-कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े। खैर, चाहने से क्या होता है।
साभार :
अगर आपको किसी थाने में दर्ज एफआईआर की डिटेल जाननी है, तो इसके लिए आपको थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
बस एक क्लिक पर आप सभी थानों की एफआईआर अपने मोबाइल पर ही ऑनलाइन देख सकेंगे।
कुछ राज्यों ने मोबाइल एप लांच किए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल है।
फिलहाल इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर CG POLICE VIEW FIR for CITIZEN के नाम से अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं।
या फिर इस लिंक पर क्लिक करें, जिसे हमें व्हाट्सएप पर छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद के बसना निवासी युवा रूपानंद साव ने भेजा है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.chips.cgfirCitizen
लोगों को असुविधा से बचाने की यह मुहिम कारगर साबित हो रही है।
इस मोबाइल एप को CHiPS ( Chhattisgarh Infotech and Biotech Promotional Society ) ने गूगल प्ले स्टोर में अपलोड किया है।
‘हर मेड़ पर पेड़’ से बढ़ रही आमदनी…
यह जानकारी जनहित में जारी करने के उद्देश्य से साझा की गई है।
********************************************
इन्हें भी पढ़ें
इन बातों का रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं होंगे ठगी के शिकार
आधी आबादी पुलिस शब्दवाली से है अनजान !
सोशल मीडिया को टाइमपास समझने वाले जरूर पढ़े
इस तरह कम हो सकती है इंटरनेट की जरुरत
स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन स्कॉलरशिप जमा करने का आसान तरीका