AllIndia

International news : एक ही रॉकेट से 143 उपग्रह प्रक्षेपित करने का बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

एलोन मस्‍क की अंतरिक्ष एजेंसी स्‍पेस एक्‍स ने कल रात एक ही रॉकेट से 143 उपग्रह प्रक्षेपित कर नया विश्‍व रिकॉर्ड बनाया है।

नई दिल्ली । स्‍पेस एक्‍स ने फरवरी 2017 में एक ही रॉकेट से एक सौ चार उपग्रह प्रक्षेपित करने के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। कल रात जो 143 उपग्रह प्रक्षेपित किये गये उनमें व्‍यावसायिक और सरकारी क्‍यूबसेट, माइक्रोसेट और दस स्‍टारलिंक उपग्रह शामिल हैं।

इन उपग्रहों के प्रक्षेपण से स्‍पेस एक्‍स ने 2021 तक समूचे विश्‍व में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य तय किया है। सूत्रों के अनुसार स्‍पेस एक्‍स ने ध्रुवीय कक्षा में उपग्रह प्रक्षेपण के लिए बहुत कम धनराशि‍ ली है। उसने प्रत्‍येक उपग्रह के लिए प्रति किलोग्राम 15 हजार डॉलर की फीस ली है।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant