AllChhattisgarhHealthIndiaSports

संकल्प : एक बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा

 

रायपुर। मकर संक्रांति के शुभअवसर पर कान्यकुब्ज युवा संगिनी द्वारा आज दिनांक 14.1.18 को शाम 5.30 बजे होटल सुधा रिजेन्सी में मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के जरुरत मंद परिवार को दान दिया जायेगा।

सदस्यों ने बताया कि संकल्प लेगें कि हम सभी समाज सेवा में तन-मन-धन से सहयोग करेंगे। साथ ही किसी गरीब परिवार के एक बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करेंगे।

 

आप कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

 

indian festival makar sankranti

 

 

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant