Breaking News

स्पर्श ,रिदम व परी का राज्य खिताब पर कब्जा, चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे

रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में चल रही विविध आयु समूहों की ऑनलाइन राज्य स्तरीय शतरंज चयन स्पर्धा का समापन हुआ।
इस स्पर्धा के सभी वर्गों से चयनित दो-दो खिलाड़ी आगामी 22 जुलाई से आयोजित राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।


छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयोजक व प्रतियोगिता ऑर्गेनाइजर हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की गई थी जिसमें जूनियर ओपन, जूनियर गर्ल्स एवं सीनियर वूमेन चैंपियनशिप शामिल है।
यह प्रतियोगिता टोरनेलो फॉर्मेट पर स्वीस लीग पद्धति से खेली गई जिसमें खिलाड़ियों ने लैपटॉप व कंप्यूटर का उपयोग किया ।प्रतियोगिता में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित था। इस स्पर्धा में राजनांदगांव ,कोरबा ,रायगढ़ ,बिलासपुर , गरियाबंद, दुर्ग एवं महासमुंद जिले से खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी । चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है जूनियर वर्ग में प्रथम स्पर्श खंडेलवाल राजनांदगांव (5 अंक) ,द्वितीय प्रभमन सिंह मल्होत्रा कोरबा (4 अंक)

जूनियर गर्ल्स वर्ग में प्रथम परी तिवारी कोरबा ( 4 अंक ) द्वितीय जसमन कौर कोरबा (3 अंक )
सीनियर महिला वर्ग में प्रथम रिदम सिंघल रायपुर ( 4 अंक) द्वितीय प्राची यादव रायपुर(3 अंक )
उक्त स्पर्धा के मुख्य निर्णायक अलंकार भिवगड़े( इंटरनेशनल आर्बिटर) व उपमुख्य निर्णायक रविकुमार(फीडे आर्बिटर) थे। स्पर्धा के सफल क्रियान्वयन में आर्बिटर पैनल के फीडे आर्बिटर रोहित यादव,टेक्निकल में अनीश अंसारी, आशुतोष साहू, ज़ूम आर्बिटर में महेश दास ,मयंक राकी व आर्गेनाइज़िंग कमेटी के सरोज वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *