SSC Exam: 14 अक्टूबर को CGL का Re Exam, CHSL-MTS पर भी बड़ा अपडेट

Big News on SSC Exam 2025: CGL Re-Exam on October 14, Updates on CHSL-MTS

उम्मीदवारों के लिए SSC Exam 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आगामी परीक्षाओं के संबंध में एक अहम नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में CGL, CHSL, और MTS जैसी प्रमुख परीक्षाओं की जानकारी दी गई है। आयोग की ओर से सीजीएल (CGL) की पुन: परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों को मौका देगी जिनकी परीक्षा मुंबई में छूट गई थी।





NCERT Free Courses: 11वीं-12वीं कॉमर्स छात्रों के लिए 8 मुफ्त कोर्स

CGL री-एग्जाम 14 अक्टूबर को आयोजित

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से यह पुन: परीक्षा आयोजित हो रही है।


करियर में चाहिए ग्रोथ? IGNOU से करें Free Data Science Degrees कोर्स

SSC CGL आंसर-की और आगामी परीक्षाएँ

आयोग ने परीक्षा के बाद आंसर-की जारी करने की तिथि भी घोषित की है।

SSC CGL Answer Key ऐसे करें चेक

आंसर-की जारी होने पर उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं।




Skill India: अब स्कूल में छात्र सीखेंगे AI, भविष्य के लिए होंगे तैयार

Exit mobile version