EducationalLatestOtherState

मेंहदी स्पर्धा में सालेम स्कूल की छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

रायपुर सालेम शासकीय कन्या विद्यालय में बुधवार 12 अक्टूबर को छात्राओं में मेंहदी स्पर्धा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ के साथ एक दूसरे के हाथों में मेंहदी लगाई। इस स्पर्धा में काफी छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने शिक्षिकाओं के हाथों में भी मेंहदी लगाई।

इस दौरान नमिता रंजन, रूपाली जॉन, पी बघेल, प्रभारी शिक्षिका के साथ ही निर्णायक ए. लूका, बी. आनंद, रोशनी साहू आदि मौजूद रहीं।

Read Also” न्यूज वेबसाइटों को विज्ञापन हेतु इम्पैनलमेंट करने आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

Related Articles

Back to top button