Breaking News

सुरेश एंड टीम ने India got telent Season 10 की ट्रॉफी जीतकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव

छत्तीसगढ़ के एक जिले बस्तर अबूझमाढ के रहने वाले सुरेश एंड टीम ने इंडिया गोट टेलेंट India got telent 2023 के मंच में अपने डांस मलखम दिखाकर पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।

जो इन्होंने कर दिखाया वो छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, अपने डांस के जरिए इन्होंने सबका दिल जीत लिया तो फाइनल ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

इस मंच से जितने के बाद उन्हें जल्द ही अमेरिका गोट में भी अपना जलवा दिखाने का मौका मिलने वाला है।

छत्तीसगढ़ से इस मंच तक का सफर

टीम के सीनियर ने बताया अबूझमाड़ मलखम एकेडमी ये नाम पहले कोई खास जनता नही था, इसको यहां तक पहुंचने में 8 साल लग गए इस बीच काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, कई लोगों ने काफी मदद भी की क्योंकि इतनी बड़ी टीम को चलाने में काफी पैसे लगते थे।

अब इस मंच से जीते हुए पैसों को हम सबने सोचा है की अपनी मलखम एकेडमी को और ऊपर तक पहुंचाना है। आगे और बड़े बड़े मुकाम हासिल करना है।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …