Breaking News

Swadeshi Khadi Festival : ग्राहकों की बढ़ती मांग पर अब 4 जून तक रहेगा स्वदेशी खादी महोत्सव

समर (गर्मी) के लिए एक से एक सूती वस्त्रों की जबरदस्त खरीदारी का एकमात्र स्थान स्वदेशी खादी महोत्सव

स्वदेशी खादी महोत्सव में उमड़ रही भीड़ को पसंद आ रही देश के सभी राज्यों के बुनकरों की तस्करी

प्रदर्शनी समिति छत्तीसगढ़ हाट पंडरी बाजार में इन दिनों स्वदेशी खादी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें देश के तकरीबन सभी राज्यों के बुनकरों की दस्तकारी हुई है। एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलेक्शन हथकरघा एवं हस्तशिल्प वस्तुओं का शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा।

प्रदर्शनी में मेरठ के खादी कुर्ते, लखनऊ चिकन, कश्मीरी साड़ी बनारसी साड़ी हैदराबाद कॉटन साड़ी जैसे विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ भीषण गर्मी को देखते हुए सूती वस्त्रों की विशाल रेंज प्रदर्शनी संचालको द्वारा लाई गई है, जो शहरवासियों को काफी अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और शहरवासी इसका बढ़ चढ़कर लाभ ले रहे हैं

घर बैठे सभी राज्यों की वस्तुओं को काफी किफायती दामों पर एक ही छत के नीचे प्राप्त कर लेना शहरवासियों के लिए एक का अनोखा अनुभव है।

साथ ही प्रदर्शनी में सभी स्थानों पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है हथकरघा वस्तुओं पर 10% तथा हस्तशिल्प वस्तुओं पर 20% तक की विशेष छूट संस्था द्वारा दी जा रही है। 

संचालक अनुराग मिश्रा ने शहरवासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए और इस छूठ का लाभ उठाएं प्रदर्शनी का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर के रात्रि के 10:00 बजे तक है।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …