AllHealth

Raipur news : कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर

नगर निगम रायपुर के सचिव व कार्यपालन अभियंता हेमंत शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की ओर से नगर पालिक रायपुर में 10 नवनियुक्त मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैनों) सुरेन्द्र पप्पू बाघे, लक्ष्मीनाथ वर्मा मोवा, रवि राव खमतराई, देवेन्द्र यादव रायपुरा, सुनील भुवाल फाफाडीह, सुनील छतवानी तेलीबांधा, अफरोज अंजुम बैजनाथपारा, देव दीवान कुर्रे, छत्रपाल सिंह ठाकुर शताब्दी नगर और इंद्रजीत गहलोत का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के सचिवालय ने महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, पार्षदों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant