OtherStateTop News

केके मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग में थिंक बिज ग्रैंड फिनाले 3.O का सफल आयोजन

केके मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग में थिंक बिज फिनाले 3.O कार्यक्रम का सफल आयोजन 30 नवंबर को किया गया । इस कार्यक्रम का थीम बिज़नेस आईडिया व एंटरप्रेन्योर पर आधारित है।

केके मोदी यूनिवर्सिटी दुर्ग के विषय विशेषज्ञ ने अलग – अलग स्कूलों में जाकर बूट कैम्प के द्वारा स्टूडेंट्स को गाइड किया गया था।

इस कॉम्पीटिशन में छत्तीसगढ़ के 7 स्कूलों के लगभग 96 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इन स्टूडेंट्स को अलग – अलग टीम में रखा गया था ।

प्रथम स्थान पर के. एच. मेमोरियल स्कूल भिलाई के शीतल पाटी, दिशा पांडेय

द्वितीय स्थान पर नीरज पब्लिक स्कूल राजनंदगाँव के गौरांग अग्रवाल, माँगलया शर्मा, शुभम जैन, शौर्य सोनी

तृतीय स्थान पर ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल चरोदा के सुमेधा नायडू, आशी माखीजा, अभिरूप मित्रा, टी.विपाशा रहे ।

इस कार्यक्रम में केके मोदी यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर डॉ मोनिका सेठी शर्मा जी उपस्थित रहीं ।

To Know More Visit – https://kkmu.edu.in/events/

Related Articles

Back to top button