हममें से कइयों का बचपन गिल्ली डंडों, पतंगों, कंचों, कैरम, लूडो आदि खेलों में बीता। अगर हम आज की बात करें तो अब हम डिजिटल लाइफ में जी रहे हैं। अब हम लूडो, कैरम भी बच्चों को मोबाइल पर खेलते देख सकते हैं। दुनियाभर में #Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
#Google चाहे तो अपने #GoogleDrive की मदद से इंटरनेट और मोबाइल पर पड़ रहे बोझ को ज्यादा हद तक कम कर सकती है। फिलहाल GoogleDrive मुफ्त में अपने user के 15GB Data सुरक्षित रखने की सुविधा देती है। जिसे अक्सर हम Data Backup लेना कहते हैं। इसके साथ ही और भी बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं।
इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है, कल्पना कीजिए कि आप आने मोबाइल से ही कहीं भी बिना इंटरनेट के अपने लैपटॉप या computer को operate कर रहे हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि उस वक़्त कम्प्यूटर ऑन हो।
जैसे ही आप ऑनलाइन होंगे आपके किए हुए काम खुद ही सुरक्षित हो जाएंगे। जिस तरह व्हाट्सअप Backup प्रोसेस रात के 2 बजे ही शुरू हो जाता है।
Android Operating System में बदलाव कर गूगल ड्राइव को किसी भी स्मार्टफोन से जुड़ने या सपोर्ट करने वाले internal या external memory के रूप में बनाए। जो बिना इंटरनेट गूगल या अन्य Service Provider कंपनी से जुड़े #GoogleSimSlot से Connect होकर उपयोग में लाई जा सके। ताकि हम ऑफलाइन होने पर भी अपने मोबाइल या पर्सनल कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के Application data access कर सकें। इस तरह इंटरनेट की जरुरत को हम काफी हद तक कम कर सकते हैं।
अगर ऐसा हो तो इसके फायदें
- *आप अपने फ़ोन में इंस्टॉल App को offline सीधे गूगल ड्राइव से एक्सेस कर सकते हैं।
- *मोबाइल हैंग होना काफी हद तक कम।
- *फ़ोन खो जाने पर Backup की चिंता खत्म होगी।
- *मोबाइल समेत अन्य डिवाइस (कम्प्यूटर, लैपटॉप सीसीटीवी आदि) के data सुरक्षित रख सकेंगे और किसी भी device से अपनी unique Id (जैसे कि, ईमेल आदि) के ज़रिए अपने अलग-अलग डिवाइस में save किये गए data से जुड़ सकेंगे।
- *कंप्यूटर को मोबाइल या मोबाइल में कम्प्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना।
- इंटरनेट के अलावा data communication का एक और माध्यम तैयार होगा।
चुनौतियाँ…
- बिना रूकावट एकसाथ सभी जुड़े हुए User को Service देना।
- Data की सुरक्षा और विश्वनीयता (भरोसा) कायम रखना।
और बातें भी हैं, #google को पहले इन पर काम शुरू करना चाहिए।
नोट : यह लेख मेरे विचारों की रचना है। बिना कोशिश किए हो सकता है इसका हकीक़त में तब्दील होने से कभी पाला न पड़े।
इंटरनेट सुविधा को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे कईयों की रोज़ी-रोटी जुड़ी है भई… वैसे #Jio की सर्विस से लगता है कि उसने इस पर थोड़ी बहोत पहल जरूर की है। jio-voice-application.
फिर भी, अगर आपका समय बर्बाद हुआ हो तो #SoSorry…