Internet MediaOtherSpecial All time

काले चिट्टे रंग फिल्म में नागपुर के इस कलाकार ने निभाया अहम किरदार

काले चिट्टे रंग यह फिल्म एक सामाजिक संदेश देते हूई रंग भेद के उपर चल रहे भेदभाव और जुल्म बनी हुई है। इस फिल्म में नागपुर के राहुल यादव जो की खपरखेडा के रहने वाले है उन्होंने अहम किरदार निभाया है।

यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर और स्टैंडअलोन फिल्म फेस्टिवल लॉस ऐंजेलेस 2021 में दिखाई जा रही है। साथ ही यह फिल्म दुनिया भी में कई देशो में देखी और पसंद की जा चुकी है।


कलाकार राहुल यादव का कहना है की उन्होंने इस फिल्म में एक अहम नेगेटिव किरदार की भूमिका की है. इस फिल्म में लड़कियो पे रंग भेदभाव के वजह से होते अत्याचार और सामाजिक दबाव का कैसे सामना करना पड़ता है यह दिखाया गया है. राहुल यादव का कहना है की ये फिल्म समाज में एक संदेश देंगी कैसे समाज से ये भेदभाव मिटाना चाइये.


राहुल यादव छोटे से शहर खपरखेडा के रहने वाले है और उनकी ये पहली फिल्म है. फिल्म को मिलते प्यार और पसंद करने से वो काफी उत्साहित और खुश है. ये फिल्म उनके केरियर की बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है. उन्होंने इसे पहले भी अपना नाम कई सीरियल्स में एक्टिंग और मॉडलिंग मै किया है. उनका स्कूल से ही एक्टर बनने का सपना था, जो पुरा करने के लिए वो अपनी पड़ाई के बाद मुंबई में गए.


उन्होंने अपने जीवन में भी रंग भेद के वजह से काफी struggle झेला है। इसीलिए ये फिल्म उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनका सोचना है की समाज में ये सब दखीययानुस्सि बातो के लिए कोई जगह नही होनी चाइये। बदलते वक़्त के हिसाब से हम लोगो को भी अपनी सोच बदलने की जरूरत है। और इस तरह के रंग के भेदभाव को समाज से मिटाना चाहिए।


राहुल यादव छोटे से शहर खपरखेडा के रहने वाले है और उनकी ये पहली फिल्म है. फिल्म को मिलते प्यार और पसंद करने से वो काफी उत्साहित और खुश है.

ये फिल्म उनके केरियर की बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है. उन्होंने इसे पहले भी अपना नाम कई सीरियल्स मै एक्टिंग और मॉडलिंग मै किया है. उनका स्कूल से ही एक्टर बनने का सपना था, जो पुरा करने के लिए वो अपनी पड़ाई के बाद मुंबई में गए.


उन्होंने अपने जीवन में भी रंग भेद की वजह से काफी struggle झेला है. इसीलिए ये फिल्म उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. उनका सोचना है की समाज में ये सब दखीययानुस्सि बातो के लिए कोई जगह नही होनी चाइये. बदलते वक़्त के हिसाब से हम लोगो को भी अपनी सोच बदलने की जरूरत है. और इस तरह के रंग के भेदभाव को समाज से मिटाना चाहिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button