AllChhattisgarhHealth

Big news : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

डॉ. रमन, कौशिक सहित अन्य विधायकों के साथ हुए थे किसान सत्याग्रह में शामिल

रायपुर राजधानी में एक बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा के नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बृजमोनहन अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि आज बृजमोहन अग्रवाल दिन में डॉ. रमन सिंह, धरम लाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी सहित विधायकों के साथ आजाद चौक में आयोजित किसान सत्याग्रह में शामिल हुए थे।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि फ़िलहाल वह स्वस्थ हैं। उन्हें किसी तरह की दिक़्क़त नहीं है। उन्होंने गुरुवार को बुख़ार लगने पर विधानसभा में एंटीजन टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बाद में आरटी पीसीआर टेस्ट भी कराया था, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गौरतलब है कि तीन दिनो की छुट्टी के बाद 28 से विधानसभा का शीतकालीन सत्र फिर से शुरू हो रहा है, ऐसे में अब सत्र की बाक़ी बैठकों में वह हिस्सा नहीं ले पाएँगे। लेकिन सवाल ये है कि उनके संपर्क में आने वाले क्या भाजपा के विधायक और नेता क्वारेंटाइन रहेंगे ? सवाल ये भी क्या वे अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे या नहीं ?

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant