AllChhattisgarh

जामा मस्जिद ग्राउंड बैरन बाजार में वार्ड के एल्डरमेन जनाब अफ़रोज़ अंजुम ने फ़हराया तिरंगा

26 जनवरी गणतंत्र के अवसर पर माहेनूर एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर एकेडमी व मस्जिद जमाती की तरफ से राष्ट्रध्वज फ़हराया जाकर झंडे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एड जनाब शाहिद इक़बाल खान, मुतवल्ली ज़ाकिर अली, अश्सु भाई, पूर्व मुतवल्ली शाहिद भाई, समिउल्लाह शाह,सरदार भाई,मौज़्ज़न रऊफ भाई, वहीद भाई, राजा भाई,रियाज़ भाई, अनवर भाई आदि प्रमुख गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

नूरानी इक़रा स्कूल राजातालाब में 26 जनवरी गणतंत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि जनाब कुलदीप जुनेजा ने झंडा फ़हराया ।
नूरानी इक़रा सोसायटी के जनाब एस एम हाशिम, एड सादिक अली, मजीद जफर,रहमतुल्लाह, रिज़वान हमजा, उमर, आरिफ,पार्षद कामरान अंसारी सहित इक़रा व नूरानी स्कूल के सभी शिक्षक व प्रमुख गणमान्य नागरिक इस अवसर पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant