EducationalInternet MediaSpecial All timeTop News

Whatsapp के ये Top Features आपकी प्राइवेसी का रखेंगे ख्याल

Chatting के लिए सबसे आसान एप है Whatsapp जिसका इस्तेमाल बेहद सामान्य हो गया है। ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन है तो उसका Whatsapp Account भी होता ही है। ऐसे में किसी भी यूजर तक पहुंच का सबसे आसान तरीका Whatsapp ही है।




किसी शख्स को Whatsapp के जरिए संपर्क किया जाए तो आपका मैसेज शख्स तक पहुंच ही जाता है, भले थोड़ी देर ही क्यों न लगे। Whatsapp को ओपन करना एक क्लिक का काम होता है। ऐसे में कोई भी मैसेज ज्यादा देर तक बिना पढ़े नहीं रह सकता है। हालांकि, यह Whatsapp के कुछ यूजर्स के लिए एक परेशानी भी है।



कई बार ऐसा होता है कि यूजर कार्य स्थल के कुछ ऑफिस ग्रुप्स का हिस्सा होता है, ऐसे में वह लगातार अनलाइन सक्रिय ही रहता है। वहीं कुछ दोस्त या रिश्तेदारों के मैसेज काम के समय आएं तो परेशानी होती है। इसलिए Whatsapp के कुछ टॉप फीचर्स आपकी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।



Whatsapp के कौन से Top Features आपकी प्राइवेसी को मेंटेन रख पाने में हेल्प कर सकते हैं आइए जानते हैं।

Whatsapp पर कुछ कॉन्टेक्ट्स इरिटेटिंग होते हैं तो कुछ सीक्रेट होते हैं। ऐसे में Whatsapp के Archive Chat में इन कॉन्टेक्ट्स में एड कर सकते हैं। यहां आने वाले Message Hide रहते हैं और Screen पर नजर नहीं आते।

Whatsapp पर आप कई बार ऐसे ग्रुप्स का हिस्सा बन जाते हैं जहां बार-बार मैसेज आते हैं। ऐसे में यूजर को चुपके से ग्रुप लेफ्ट करने की सुविधा मिलती है। खास बात ये है कि दूसरे यूजर्स को बिना भनक लगे ये काम कर सकते हैं।

Read Also: अब बेबी पॉड के जरिए ‘फैक्ट्री’ में हर साल पैदा होंगे बच्चे, जानिए क्या है बेबी पॉड और कैसे करेगा काम?

किसी कॉन्टेक्ट का मैसेज पढ़कर भी रिप्लाई नहीं करना चाहते तो Read receipts को Turn Off टर्न ऑफ कर सकते हैं। ऐसे में आपके कॉन्टेक्ट को मैसेज पढ़े जाने के बाद भी Blue Tick ब्लू टिक नजर नहीं आता और आप रिप्लाई करने से भी बच जाते हैं।



किसी Group से या Contacts से आने वाले Message के नोटिफिकेशन से परेशान हैं तो Mute Chat के Option पर जा सकते हैं। एक बार चैट म्यूट हो जाती है तो आपको नई चैट का कोई Notification नोटिफिकेशन नहीं मिलता।




Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant