युवाओं के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है ‘ज़िन्दगी’ ने
लेखक और निर्देशक विकाश राज सक्सेना की पहली फ़िल्म ज़िन्दगी (ए शार्ट फ़िल्म) ने युवाओं के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। सोशल अवेयरनेस को समर्पित शार्ट फ़िल्म ज़िन्दगी जीवन को जीने का संदेश देती है, युवाओं को सकारात्मकता की दिशा में अग्रसर करती है।
फ़िल्म की कहानी लेखक नीतीश राज द्वारा लिखित पुस्तक ‘लव इन मॉडर्न टाइम्स’ से ली गयी है। पुस्तक का प्रकाशन पीआर पब्लिशर्स के द्वारा किया गया है।
पुस्तक का वितरण और प्रोमोशन लिटरेरी एजेंसी लिटेरिया इनसाइट के द्वारा किया जा रहा है। ज़िन्दगी फ़िल्म की स्क्रिप्ट, स्कीन और डायरेक्शन विकाश राज सक्सेना के द्वारा किया गया है। दिल मे उतर जाने वाले और सकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाले डायलॉग दयाल के द्वारा लिखे गए हैं। फ़िल्म में गाने के बोल विशाल चौबे, म्यूजिक अमन और आवाज़ लक्ष्य ने दी है। डी.ओ.पी. अजमेर के शुभम सैनी और फ़िल्म में वौइस् का काम शिवांग दधीच ने किया है। फ़िल्म की थीम को बयाँ करते पोस्टर को राम ने डिज़ाइन किया है।
बतौर विकाश राज सक्सेना ” वर्तमान समय में सिनेमा को जमीनी स्तर के मुद्दों अर्थात विषयों की ज़रूरत है। समाज जब तक सकारात्मक दिशा में अग्रसर नहीं होता समाज में रहने वाले लोगों की प्रगति संभव नहीं है। विकास के लिए आवश्यक है सही सोच के साथ सही मार्ग में आगे बढ़ना। मुझे खुशी है कि लोगो को खासकर युवा पीढ़ी को मेरा काम पसन्द आ रहा है। में कोशिश करूँगा कि मैं समाज को और सिनेमा जगह को ऐसे ही विषयों से रूबरू कराता रहूँ, जिसमे एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक सकारात्मक संदेश भी हो।”