रायपुर विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय पंडरी और 74 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 413 लोगों की जांच की गई। जिसमें कैंसर के 37 संभावित मरीजों की पहचान की गयी।इन मरीजों में कैंसर होने की आशंका को देखते हुए आगे और जांच हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया,“4 फरवरी 2021 को जिला चिकित्सालय पंडरी एवं जिले के 74 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया था । जिसमें विशेष रुप से मुख कैंसर और स्तन कैंसर, की जांच की गई है ।स्क्रीनिंग के दौरान मरीजों को कैंसर के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही बचाव के उपाय बताए भी बताये गये है।
स्क्रीनिंग के दौरान मरीजों से यह जानकारी ली कि लंबे समय से उनको कोई घाव तो नहीं है। शरीर में कोई अंग में कड़ापन या फिर गांठ तो नहीं है। अगर किसी में ऐसा लक्षण प्रतीत हुआतो ऐसे मरीजों की जांच की गयी है। कैंसर होने के कई कारण है। इसलिये लोगों को जागरुक किया गया है”।
डॉ.बघेल ने कहा,“आगामी दिनों में विकासखंड स्तर पर कैंसर शिविरों का आयोजन (सीएचसी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा । इन शिविरों के माध्यम से लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए कैंसर के संभावित मरीजों की पहचान की जायेगी और कैंसर के लक्षण वाले मरीजों को विस्तृतजांच के लिए जिला अस्पताल और संबंधित अस्पतालों में भेजा जाएगा ।
जहां उनके इलाज की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी”।
गैर संचारी रोग (एनसीडी) सेल के सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ डीएस परिहार ने कहा,“जिले में गैर संचारी रोग के तहत नियमित रूप से कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रूप सेउच्च रक्त चाप (हाइपरटेंशन), मधुमेह (शुगर) एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ कैंसर शिविर का भी आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग करके प्रभावितों की तलाश की जाएगी जिससे समय रहते लोगों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके और उनके जीवन को बचाया जा सके ।
तंबाकू सेवन से मुख कैंसर का खतरा अधिक है।
आज के समय में अधिकांश लोग अपनी गलत आदतों के वशीभूत होकर तंबाकू,खैनी और गुडाखू आदि का सेवनकरते हैं। इसलिए उनको मुख कैंसर होने का खतरा अधिक हैं। इसलिए मुख कैंसर से बचाव के लिए हमें इन सभी पदार्थों से दूरी बनाकर रखनी ही होगी तभी हम कैंसर जैसे दानव से पूरी ताकत से लड़ सकते हैं।
घर में भी कर सकते हैं मुख कैंसर की स्क्रीनिंग
तर्जनी उंगली को साफ करने के बाद इसे मसूड़ों और गाल के अंदर की तरफ गठान या कोई उभार महसूस हो तो तत्काल इसकी जांच करवानी चाहिए। मुंह में किसी तरह की गठान या उभार कैंसर हो सकता है। घर पर भी लोग इस तरह से अपनी जांच कर सकते हैं। अगर किसी में ऐसे लक्षण हैं तो तुरन्त किसी नज़दीक के चिकित्सालय में सम्पर्क कर मुख कैंसर की स्क्रीनिंग करवा सकते है ।
कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता ज़रुरी
कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता ज़रुरी है। इसके साथ ही नियमित रूप से आयोजित होने वाले शिविरों में स्क्रीनिंग करवाना चाहिये । समय पर कैंसर की पहचान होने पर मरीज के पुनः जल्द स्वस्थ हो जाने की सम्भावना बढ़ जाती है ।