कल्पना चावला के नाम पर अमेरिका ने रखा अपने स्पेसक्राफ्ट का नाम

 

 

 

वाशिंगटन/नई दिल्ली –अमेरिका ने भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर अपने स्पेसक्राफ्ट का नाम रखा है।

 

जानकारी मिली है कि इस स्पेसक्राफ्ट को 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि अमेरिका द्वारा उठाया गया ये कदम हर भारतीय नागरिक के लिए सम्मान की बात है।

 

Kalpana chavla file photo


कल्पना चावला भारत की महिला थी जिन्हें अंतरिक्ष में जाने का मौका मिला था। वो 16 जनवरी 2003 को अमेरिकी अंतिरक्ष यान कोलंबिया के चालक दल के रूप में अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थी। हालांकि लौटते वक्त उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कल्पना चावला के साथ-साथ सभी चालकों की मौत हो गई थी

 

 


 अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन ने किया ऐलान
अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन ने कहा कि कल्पना चावला ने भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में इतिहास दर्ज किया था। उनका हम सम्मान करते हैं। कंपनी ने कहा कि अंतरिक्ष यान के अभियान में उनका योगदान काफी सराहनीय है। 

Exit mobile version