सीए. रवि ग्वालानी को ICAI की कमेटी में नियुक्त किया गया

छत्तीसगढ़ प्रदेश से इस कमेटी में केवल रायपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष रवि ग्वालानी का ही नाम

चार्टर्ड एकाउंटेंट सीए. रवि ग्वालानी को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की “उद्यमिता एवं लोक सेवा समिति” (Committee for Members in Entrepreneurship Public Service – CMEPS) में सह-नामित सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन संस्थान के परिषद वर्ष 2025-26 के लिए किया गया है।

सीए. रवि ग्वालानी ICAI की रायपुर शाखा के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। वे छह वर्षों तक रायपुर शाखा की प्रबंध समिति के सदस्य रहे, जिसके दौरान उनकी सक्रिय भागीदारी एवं नेतृत्व में शाखा ने रायपुर के कमल विहार क्षेत्र में 76,000 वर्ग फीट भूमि का अधिग्रहण किया।

निकट भविष्य में इस भूखंड पर ICAI रायपुर शाखा का आधुनिक भवन निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।

अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीए. रवि ग्वालानी ने बताया कि वे रायपुर में एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगे, जिसमें देशभर से वे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आमंत्रित किए जाएंगे,

जो वर्तमान में IAS, IPS, आयकर, जीएसटी या अन्य किसी लोक सेवा में कार्यरत हैं।

यह भव्य आयोजन ICAI के अध्यक्ष सीए. चरणजोत सिंह नंदा जी के नेतृत्व में प्रस्तावित रहेगा

सीए. रवि ग्वालानी की इस महत्वपूर्ण समिति में नियुक्ति संस्थान के लिए गौरव का विषय है,

और उनसे समिति की गतिविधियों में प्रभावशाली योगदान की अपेक्षा की जा रही है।

Exit mobile version