Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ का पहला स्कूल जहां के छात्र सीखेंगे `आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस`

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापना के बाद से अब तक किसी भी सरकारी स्कूल ने किसी निजी कम्पनी से अध्ययन के लिए एमओयू नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ के नर्रा में स्थित शासकीय स्व. कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एजिलो रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के डिवीजन स्टेम्पेडिया के साथ एमओयू करने जा रहा है।

ये कंपनी स्कूल के छात्रों को निशुल्क आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सिखाएगी।

स्कूल को कंपनी के वेबसाइट एक अलग वेब पेज भी मिलेगा, जहां स्कूल की सारी जानकारी उपलब्ध होगी।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के लिए अन्य स्कूल के छात्रों को भी कंपनी इसी स्कूल के माध्यम से ट्रेनिंग देगी।

Exit mobile version