AllIndia

National news : अब देशभर में खुलेंगे सिनेमा हॉल, कल से लागू होगी नई एसओपी

नई दिल्ली देशभर में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ थियर्टस खोलने की इजाजत दे दी गई है। 10 और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिनेमाघरों के लिए एसओपी का एक नया सेट भी जारी किया है। नए एसओपी के अनुसार, 1 फरवरी से देशभर में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोले जा सकेंगे।

गौरतलब है कि मार्च महीने में देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ सिनेमाहॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे। अब, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए सिनेमाघरों, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों की बैठने की क्षमता को मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की अनुमति दी है।एसओपी के बारे में विस्तृत जानकारी शाम तक आने की बात कही जा रही है।

वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, देशभर में सिनेमा देखनेवाले के लिए अच्छी खबर है। फरवरी से सिनेमा हाल 100 फीसदी सीट क्षमता से सिनेमा हॉल खुल सकते हैं। हमारा जोर ऑनलाइन बुकिंग पर ज्यादा रहेगा, दो शो के बीच में अंतर हो ताकि भीड़ न हो। कोरोना काल के बंधन अब खत्म होने के कगार पर है। सिनेमा हाल के खाने के स्टाल से सामान लेकर लोग अंदर जा सकेंगे।


इसके लिए मंत्रालय द्वारा कुछ गाइलाइन जारी की गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य है।
जिसमे-

-सभागार, आम क्षेत्रों में कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।
-सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों का मास्क लगाना अनिवार्य है।
– सिनेमाहॉल के कॉमन एरिया, एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर सैनेटाइजर का लोगों के लिए रखना अनिवार्य है।
-थूकना सख्त वर्जित होगा।
-सिनेमाघरों में आने वाले लोगों के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant