AllHealth

Chhattisgarh news : रायपुरा में विधायक विकास उपाध्याय ने कच्ची रोड़ को कांक्रीट करने के निर्देश दिए

रायपुर विधायक विकास उपाध्याय आज सुबह रायपुरा क्षेत्र में स्थित महादेवघाट से लगे गोकुलधाम व देवांगन बाड़ा में आने जाने के लिए अभी तक लंबित कच्चे रोड़ को कांक्रीट रोड निर्मित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

विधायक विकास उपाध्याय आज हर रोज की तरह सुबह रायपुरा क्षेत्र के भ्रमण में थे। यहाँ सड़क और नाली की यथास्थिति का मुयायना किया।

गोकुलधाम व देवांगन बाड़ा के लोगों ने बताया कि उनके आने जाने को लेकर अभी भी कच्ची रोड़ को पक्की नहीं बनाई गई है।

विकास उपाध्याय ने मौके पर मौजूद लोकनिर्माण के अधिकारियों व निगम के लोगों से कहा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए और अविलंब कांक्रीट बनाया जाए

आज विकास उपाध्याय जी के साथ डेमेंद्र यदु एल्डरमैन, भक्कू कश्यप एच पी भोई जी,चंद्रकांत दुबे जी,रुद्रनारायण चौबे जी,बबलू सिंग जी,संतोष शुक्ला जी,घ्यनशाम निर्वाण जी, बसन्त गुप्ता जी,सोहन अग्रवाल जी,रजनीश तिवारी,महेंद्र श्रीवास,दुष्यंत चक्रिधारी, गोविंद देवांगन,शंकर गिरी गोस्वामी जी,बिसने जी,हेमन्त कामड़े,अविनाश गोस्वामी, विशाल चंदेल, गोविंद यादव
आदि उपस्थित थे


Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant