HealthOtherSpecial All time

Faison update : सौंदर्य निखारे कुछ छोटी – छोटी टिप्स से : शहनाज़ हुसैन

शहनाज हुसैन
आप अपने सौन्दर्य के प्रति संजीदा हैं तथा मंहगे सौंदर्य उत्पादों के प्रयोग के बावजूद अगर आपके व्यक्तित्व में निखार नहीं आ पा रहा है तो आप को यह ध्यान देना होगा कि कहीं आप सामान्य गलतियाँ तो नहीं दोहरा रही हैं जिसकी वजह से आप निराश या मायूस कर रही हैं। सौन्दर्य में महिलाऐं ज्यादातार निम्नलिखित गलतियाँ करती हैंः-

यदि आप अभी युवा हैं तो अनजाने में झुर्रियां हटाने की क्रीम का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे त्वचा में एलर्जी या जलन पैदा हा सकती है। इससे त्वचा में प्रकृतिक रूप से उत्पन्न होने वाले कोलेजन नाम प्रोटीन की ग्रन्थी की रचना बंद हो सकती है क्योंकि त्वचा यह अहसास करेगी कि उसे कोलेजन प्रोटीन की बाहरी व्यवस्था से सप्लाई होगी। हमेशा याद रखें कि चेहरे पर झुर्रियां प्रकट होने के बाद ही ऐसी क्रीम का प्रयोग करना शुरु करें।

हवादार मौसम तेज हवाओं के बीच कसी हुई बालों की चोटी काफी आरामदेह महसूस होती है। लेकिन अगर आप प्रतिदिन सामान्य रूप से कसी हुई बालों की चोटी बनाती हैं तो इससे सिरदर्द, माइग्रेन तथा बालों का झड़ना भी शुरु हो सकता है। कसी हुई चोटी से बाल अपनी फलिक्यलर जड़ों से कमज़ोर पड़ सकते हैं जिससे नए बालों का उगना बन्द हो सकता है। जब भी सम्भव हो तो कसी हुई चोटी बनाने से परहेज़ करें।

हम ज़्यादातर सौन्दर्य प्रसाधन अपनी पसन्दीदा कास्मैटिक कम्पनी का ही खरीदने पर प्राथमिकता देते हैं। ज़्यादातर सौन्दर्य प्रसाधन कम्पनियां क्रीम, पाउडर लिपस्टिक आदि से लेकर हमारी जरूरत के सभी उत्पाद बनाती हैं। लेकिन एक ही कम्पनी के सभी उत्पाद हमारी सौन्दर्य जरूरतों को पूरा नहीं करते इसलिए यह अत्यन्त जरूरी है कि आप सौन्दर्य प्रसाधन खरीदते समय लोकप्रिय ब्राण्ड या ग्राहकों के रिव्यू पर मत जाइए बल्कि आप अपनी त्वचा बालों या सौन्दर्य जरूरतों को पूरा करने पर ज्यादा फोकस कीजिए।यह सम्भव है कि एक लोकप्रिय ब्राण्ड के कुछ चुनिंदा उत्पाद आपकी त्वचा के अनुरूप हों लेकिन दूसरे उत्पाद आपके बालों के अनुकूल न हों।
ज्यादातर महिलाऐं अपने चेहरे, हाथों पर ज़्यादा ध्यान देती हैं लेकिन अपने गले की ज्यादातर उपेक्षा करती हैं। अपनी फाऊंडेशन पाउडर को अपनी ठोड़ी के नीचे अपने गले तक जरूर अप्लाई करें। इससे आपकी त्वचा की रंगत में समानता महसूस होगी तथा फाऊंडेशन लाईन अलग से नहीं दिखेगी।
लिपस्टिक आपकी सुन्दरता का अहम हिस्सा है। हमेशा अपनी त्वचा के अनुकूल प्रकृतिक रंगों का उपयोग करें। यदि आप गहरे रंगों का उपयोग करेंगी तो आप ज्यादा उम्र की दिखेंगी। यदि आप गहरे रंगों की लिपस्टिक प्रयोग कर रही हैं तो सुनिश्चित कीजिए कि बाकी मेकअप हल्के रंग का है। नेल पॉलिश से आप अपने नाखूनों को मजबूत बना सकती हैं। सबसे पहले नाखूनों पर विशेष वेसलेयर की परत लगाइए जिसमें विटामिन सम्मिलित होते हैं। इसके बाद आप नेल पॉलिश लगाइए। इससे आपके नाखूनों की सामान्य दिनचर्या में होने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलेगी।

ज्यादातर महिलाओं का मानना है की साबुन तथा पानी से मुंह धोना अच्छा स्वच्छ तरीका है जबकि वास्तव में साबनु से बनावटी सौन्दर्य मैल तथा प्रदूषण पूरी तरह नहीं हटाए जा सकते है। इसके बाद अधिकतर साबून क्षारीय होते हैं जो कि त्वचा के सामान्य अम्लीय क्षारीय सन्तुलन को बिगाड़ते हैं तथा त्वचा को शुष्क भी बना देते है।
यह माना जाता है की चिकनाईयुक्त तथा जटिल त्वचा के लिए चेहरे को साबून तथा पानी से बार-बार धोना चाहिए। जबकि यह भी सही नहीं है। त्वचा को साबून तथा पानी से दिन में दो बार से ज्यादा नहीं धोना चाहिए। साबुन के निरन्त प्रयोग से त्वचा में क्षारीयनपन बढ़ जाता है जिससे त्वचा पर बैक्टीरियाल हमले की प्रवृति बढ़ जाती है तथा इससे त्वचा पर काले मुहांसे पैदा हो जाते है।

यह प्रचार किया जाता है की सैलून फेशियल मासाज सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी साबित होती है।
जबकि बास्तविकता यह है की सेलून फेशियल मसाज में विभिन्न प्रकार की क्रीमों का उपयोग किया जाता है तथा तैलीय त्वचा की क्रीम से मालिश नहीं कीजानी चाहिए क्योंकि इससे तैलीय ग्रन्थियां उतेजित होती है। अगर तैलीय त्वचा में फेशियल करना हो तो उसमें मात्र क्लीजिंग, टोनिंग, मास्क, तथा एक्सफोलीऐशन का ही उपयोग करना चाहिए।

यह माना जाता है की त्वचा पर क्रीम को लगाकर पूरी रात तक त्वचा पर लगे रहने देना चाहिए जबकि इसके उल्ट त्वचा एक सीमा तक ही क्रीम सोख सकती है तथा इसके बाद वह क्रीम का उपयोग नहीं कर सकती। वास्तव में सोते समय त्वचा के छिद्र क्रीम से पूरी तरह मुक्त होने चाहिए। फिर भी यदि त्वचा अत्याधिक शुष्क है तो अतिरिक्त क्रीम को गीले काटनवूल से हटाकर हल्का द्रव्य माइस्चराईजर लगाया जा सकता है। 

यह माना जाता है की रात को आंखों के इर्द गिर्द रात भर क्रीम लगाने से झुर्रियां रोकने में मदद मिलती है। जबकि यह गलत परम्परा है। वास्तव में आंखों के इर्द-गिर्द की त्वचा बाकी क्षेत्रों के अलावा काफी संवेदनशील तथा पतली होती है। क्रीम को रात भर आंखों के इर्द-गिर्द लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए। एक विशेष प्रकार की ‘‘अंडर आई’’ क्रीम को आंखों के इर्द-गिर्द त्वचा पर लगाकर दस मिनट बाद धो देना चाहिए।
यह माना जाता है की सामान्य त्वचा को नियमित देखभाल की जरूरत नहीं होती।

जबकि इसके बिपरीत सभी प्रकार की त्वचा को देख भाल की बराबर जरूरत होती है । त्वचा पर जमें मैल तथा प्रदूषण की हटाने के लिए सभी प्रकार की त्वचा को नियमित देखभाल की आवश्यकता होती है ताकि उसकी सुन्दरता एवं स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button