Fashion : मॉडल्स की प्रतिभा और छत्तीसगढ़ी कारीगारों की जुगलबंदी ने मचाई धूम
Fashion Design Council of Chhattisgarh फैशन, लाइफस्टाइल एवं अन्य कला वर्गों के कलाकारों एवं प्रोफेशनल्स को एक सामान मंच प्रदान करने का प्रयोजन रखता है।
रायपुर। खूबसूरती किसे पसंद नहीं, और इस खूबसूरती पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना कौन नहीं चाहता।
एक ऐसा ही मंच है, जिसकी मदद से आप अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ ही देश-दुनिया में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं फैशन डिजाइन काउंसिल छत्तीसगढ़ (FDCA) की।
Fashion Design Council of Chhattisgarh फैशन ,लाइफस्टाइल एवं अन्य कला वर्गों के कलाकारों एवं प्रोफेशनल्स को एक सामान मंच प्रदान करने का प्रयोजन रखता है।
अभी 10 मार्च 2024 को Fashion Design Council of Chhattisgarh (FDCA) ने फैशन एवं लाइफस्टाइल के क्षेत्र में “निसर्ग” फैशन शो ग्लैमर ग्लिंप्स इन कैमरा फोकस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टेरेस गार्डन विला कटाडीह भाटागांव में हुआ।
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभा को निखारना एवं अनुभवी कलाकारों को मंच प्रदान करना है। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षित करना है ताकि ऐसे युवा अपनी प्रतिभा के जरिए छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। निसर्ग कार्यक्रम अपने आधारभूत लक्ष्य में FASHION, LIFESTYLE और अन्य कला वर्गों के कलाकारों एवं प्रोफेशनल्स को एक सामान मंच प्रदान करने का प्रयोजन रखता है।
निसर्ग की मूल भावना प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए नए डिज़ाइन एवं ड्रेसेस के प्रकार सृजन करना है। इसके तहत निम्नलिखित वर्गों में ड्रेसेस आमंत्रित की गई थी।
- Haute Couture
- Luxury Fashion
- Ready to Wear
- Economy fashion/Affordable Fashion
- Fast fashion/Fashion on the go
- Evening Wear
- Apparel
- Classic Wear/Ethnic
- Limited Edition
- Sports Wear
- Children Wear
- Formal Fashion Wear
- Street Casuals
इसके अंतर्गत शामिल सभी बहुमुखी प्रतिभा के धनि युवा एवं कलाकारों द्वारा , FDCA के अनुभवी मेंटर्स के मार्गदर्शन में एक डिटेलिंग पोर्टफोलियो,, फोटो शूट,, का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ,,उपरोक्त फोटोशूट को डिजिटल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की कोशिश की, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्ट, कल्चर ,फैशन, लाइफस्टाइल से संबंधित छत्तीसगढ़ की योग्यवान प्रतिभाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य दिया,, खूबसूरत एवं उत्कृष्ट श्रेणी के परिधान न्यू जनरेशन पंडरी,शहज़ादी कलेक्शन पंडरी,चन्ना वेडिंग पंडरी, मीनू मेहनाज़ फैशन डिज़ाइनर, प्रियंका गुप्ता फैशन डिज़ाइनर द्वारा प्रदर्शित किये गए|,वहीँ जेवर ज्वेल्लरी कलेक्शन कटोरा तालाब,, दुल्हन ज्वैलरी ,,द्वारा प्रदर्शित किये गए।
दिन भर चले इस कार्यक्रम में कला, सुंदरता, सृजन, नवीन सोच एवं उत्साह का अद्भुत मिलान देखने को मिला| ज्ञात हो की इस कार्यक्रम में विभिन्न मेक-अप आर्टिस्ट ने भी अपने सृजन एवं कला के बूते ,मॉडल्स की सुंदरता में चार चाँद लगाए | रायपुर के प्रबुद्ध मेक अप आर्टिस्ट फौज़िया जी, सपना अवस्थी, शगुफ्ता जी, गुरमीत कौर,डॉली वर्मा आदि ने अहम् योगदान दिया|
वहीँ insd भिलाई , SIDI रायपुर एवं ,DSIFD रायपुर के छात्रों ने निसर्ग में अपनी आकर्षक डिजाइनर परिधान प्रस्तुत कर शानदार उपस्तिथि दर्ज कराई,, आईएसडी से डायरेक्टर संदीप कौर और विनोद सोनी जी ,, dsifd फैशन इंस्टीट्यूट डायरेक्टर शेखर जैन जी ,,सीडी इंस्टीटुए के प्रिंसिपल कपिल जी , मार्केटिंग प्रमुख हर्ष दुबे जी, निक्की राज्ञानि मेकअप एंड स्किन स्टूडियो की ,, राज्ञानी जी , संजय महतो स्टूडियोज ,,रमजान खान फैशन फोटोग्राफर दुर्ग,,रुस्तमअली फोटो स्टूडियो, आयुष शरण फोटो स्टूडियो,, मोहित सिंह प्रोडक्ट फोटोग्राफर ,,सत्या फिल्म स्टूडियो से पुष्पेंद्र देवांगन,, जयेश पाणिग्रही फ़ैशन फोटोग्राफर ,, सूफी सिंगर राकेश शर्मा,, छत्तीसगढ़ की शान सिंगर अनुराग शर्मा छत्तीसगढ़ी ,मुंबई फिल्म आर्टिस्ट, पुरण किरी ,,सिद्धार्थ साहू फिल्म प्रोडक्शन ,,, पूरे कार्यक्रम का सेट डिजाइन और डेकोर महावीर इवेंट एंड डेकोरेशन ने किया एवम सीनियर आर्टिस्टो ने सभी योग्यवान प्रतिभाओं को मार्गदर्शन दिया व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया|
ज्ञात हो की फैशन डिजाइन काउंसिल छत्तीसगढ़ , FDCA रायपुर का गठन छत्तीसगढ़ की स्थापित एवं उभरती हुई प्रतिभा को एक मंच पर लाने एवं कला क्षेत्र से हुए विभिन्न कलाकारों को एक सही दिशा और मंच प्रदान करने हेतु हुआ है।
इस प्रयास के तहत हमारे राज्य में फैशन एवं लाइफस्टाइल तथा अन्य कला क्षेत्रों में मानक स्तर स्थापित करने के साथ इस इंडस्ट्री को संगठित करना और नयी ऊंचाइयों तक ले जाना मूल उद्देश्य है।
FDCA के निर्देशक श्री आरिफ खान के नेतृत्व में FDCA कोर टीम अनुपम चतुर्वेदी, शेख समीर, श्रुति जैन, वसीम बाबू, विकी मल्होत्रा,, राशी अरतवानी,,अमान खान, प्रवीण पांडेय, शिवांगी मित्रा, मुस्कान खान, मेकअप आर्टिस्ट फोजिया जिलानी,, जसपाल नागरा ब्रदर्स आदि के कुशल दिशा निर्देशों पर यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
Fashion : रैंप वॉक पर बिखरी मॉडल्स प्रतिभा, छत्तीसगढ़ी कारीगारों के काम को सराहा