Breaking News

शकुंतला फाउंडेशन और शासकीय आयुर्वेद अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण

छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा बुधवार को 19 अक्टूबर को कलेक्टर परिसर स्थित बापू की कुटिया में आमजन को सर्व सुलभ चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क परीक्षण व दवा वितरण किया गया

150 से अधिक मरीजों को इसका लाभ मिला बड़ी संख्या में मरीजों ने अपना चेकअप कराया इसमें कुछ जांच भी निशुल्क रखी गई थी। स्वास्थ्य शिविर में अनेक गंभीर बीमारियां जिसमें लकवा , ह्रदय रोग वात रोग बवासीर मधुमेह जैसी बड़ी बीमारियों के लिए भी जांच की गई सभी मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ और आयुर्वेदिक कॉलेज की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी आप लोग तरह के शिविर का लाभ मरीजों को देते रहें ज्ञातव्य है कि सामाजिक संस्था समस्त इसके पूर्व भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों को लाभान्वित कर चुकी
हैं।

शिविर में आयुर्वेद अस्पताल की ओर से शिविर इंचार्ज ओमकार सोनी मेडिकल ऑफिसर संजय श्रीवास्तव डॉ विवेक द्विवेदी निकिता स्कॉलर डॉ राहुल सिस्टर उमा स्वामी फार्मिस्ट किशोर शर्मा द्वारिका प्रसाद संदीप पटेल का सराहनीय योगदान रहा है डाक्टर गोपाल चावला की सराहनीय भूमिका रही है
संस्था की ओर से इसमें संस्थापक श्रीमती शकुंतला ठाकुर अध्यक्ष स्मिता सिंह रायपुर प्रमुख सुषमा पटनायक संरक्षक संजय सहगल अशोक प्रजापति जम्पी सिंह विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …