NationalOtherSpecial All timeStateTop News

Special story: एक साथ 15 ड्राइंग बनाकर इस बच्ची ने रचा इतिहास

दोस्तों आज मैं जिस बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जो आपने न कभी सुना होगा और न देखा होगा।

एक छोटे से गांव में रहने वाली इस लड़की ने इतिहास रच दिया है इसने बना दिया है एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा कि जिस ने देखा उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, जिसमें देखा उसके कहा ऐसा पहले कभी नहीं देखा।

WhatsApp पर तिथि के अनुसार खोज सकेंगे पुराने मैसेज और कर सकेंगे इस नए फीचर का यूज



मुझे आपकी सहायता चाहिए इस बच्ची को सपोर्ट करने में इसकी स्टोरी मैंने यू-ट्यूब में देखी जब से मुझे बहुत ही ज्यादा इच्छा हुई इनके बारे में लिखने की।

दोस्तो इन्होंने एक हाथ और एक ही समय में 15 देशभक्तों के चित्र बनाए पहले तो लगा था ये नहीं कर पाएगी लेकिन इन्होंने साबित कर दिया कि नामुमकिन जैसा कुछ नहीं।

वीडियो में लड़की बांस की डंडियों से एक मल्टीब्रश डिजाइन करती है। फिर एक ही समय में 15 अलग-अलग देशभक्तों के चित्र बनाती है।

ऐसा ही एक अनोखा वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है, जिसमें एक लड़की ने देश की 15 महान विभूतियों के चित्र बनाए हैं।

Read Also…काले चिट्टे रंग फिल्म में नागपुर के इस कलाकार ने निभाया अहम किरदार

हमने बड़े बड़े सेलेब्रिटी को तो बहुत सपोर्ट कर लिया अब हमारी बारी है इस होनहार बच्ची के टेलेंट को उपर उठाने की दोस्तों इस बच्ची का नाम है नूरजहां।

महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, राजेन्द्र प्रसाद, सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सरदार पटले से लेकर कई अन्य महान देशभक्त शामिल हैं।

इनका YouTube पर noorjahan artist नाम से चैनल है आप वहा जाकर इनके और भी कला को देख सकते हैं।

Read Also… Sita Ramam Film 2022: एक ऐसी फिल्म जो छू लेगी आपका दिल

Related Articles

Back to top button