Breaking News

त्योहारी सीजन में मिल रहा तोहफा, टीवी फ्रिज के दाम हुए कम

फाइनेंस आफर में भी मिल रहा कैशबैक का तोहफा

रायपुर। दिवाली के सुनहरे अवसर पर इलेक्ट्रानिक्स कंपनियां भी पूरी तरह से त्योहारी मूड में आ गई है और उपभोक्ताओं को आकर्षक आफर दे रही है। साथ ही आकर्षक फाइनेंस आफर भी दिए जा रहे जिससे उपभोक्ता मौके का फायदा उठा सकते है, साथ ही कैशबैक की सुविधा है। बताया जा रहा है कि सितंबर माह में गणेश चतुर्थी की तुलना में नवरात्र में टीवी, फ्रीज सहित कई उत्पादों की कीमतों में सात फीसद तक की कमी आयी है।

इलेक्ट्रानिक्स कंपनियां दे रही त्योहारी तोहफा, माहभर में ही सात फीसद तक सस्ते हुए टीवी-फ्रीज के दाम

कंपनियों द्वारा अपने चुनिंदा माडलों पर आफर भी दिया जा रहा है और डीलरों के माध्यम से उपभोक्ताओं से संपर्क भी किया जा रहा है।

प्रमुख बिजनेसमैन मंशा मेघानी ने बताया कि इस वर्ष त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रानिक्स कारोबार जबरदस्त रहने की उम्मीद है। उपभोक्ताओं के फायदे का ध्यान रखते हुए कंपनियों द्वारा आफर दिए जा रहे है।

कंपनियों द्वारा नवरात्र में विशेष योजना भी दी जा रही है,इसके तहत नवरात्र के नौ दिनों तक टीवी,फ्रीज सहित अन्य उत्पादों पर छूट अलग-अलग है। इसके चलते इन दिनों इलेक्ट्रानिक्स संस्थानों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ भी देखी जा सकती है।

शुभ दिनों के लिए जबरदस्त बुकिंग की जा रही है। इसके साथ ही फाइनेंस उपलब्ध कराने वाली कंपनियों द्वारा अपनी फाइनेंस स्कीम में कैशबैक का तोहफा भी दिया जा रहा है,उपभोक्ता भी इसे काफी पसंद कर रहे है।
55 इंच की टीवी 45 हजार में उपलब्ध

एक कंपनी द्वारा पिछले महीने अपनी 55 इंच की नई टेक्नोलाजी वाली टीवी 49 हजार में बेची जा रही थी,इसे नवरात्र में 45 हजार कर दिया गया है। इसी प्रकार 40 हजार रुपये में बिकने वाली फ्रीज भी 37 हजार रुपये में उपलब्ध है।
कांबो का भी तोहफा

इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के लिए कांबो आफर का भी तोहफा दिया जा रहा है,इसमें उपभोक्ताओं को और ज्यादा फायदा दिया जा रहा है। इसके साथ ही टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित अन्य उत्पादों के नए-नए माडल उपलब्ध है।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …