FoodsHealthTop News

त्योहारों के अवसर पर ड्रायफ्रूट्स, के दाम भी घटे

संस्थानों में आने लगे आकर्षक पैकेटों में सजे ड्रायफ्रूट्स


रायपुर ड्रायफ्रूट्स खाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि इन त्योहारों में उन्हें सस्ते ड्रायफ्रूट्स उपलब्ध होने वाले है। त्योहारो का मौसम को देखते हुए सुपर बाजार और अन्य संस्थानों में विभिन्न प्रकार के आकर्षक पैकेटों में सजे ड्रायफ्रूट्स आने शुरू हो गए है और अभी से इनके आर्डर भी शुरू हो गए है।

काजू 600 से 750 रुपये किलो, बादाम 600 से 700 रुपये किलो, अंजीर 800 से 2000 रुपये किलो और किशमिश 200 से 300 रुपये किलो में उपलब्ध है।

कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इनकी कीमतों में पांच फीसद तक की गिरावट है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में इनकी मांग की तुलना में आवक ज्यादा बनी हुई है,इसके चलते ही कीमतों में गिरावट आइ है। अभी त्योहारी व शादी सीजन में इनकी मांग में भी बढ़ोतरी होगी।

एक हफ्ते में पांच करोड़ से ज्यादा की बिक्री

आम उपभोक्ताओं के घरों के साथ ही कार्पोरेट कंपनियों व अन्य संस्थानों द्वारा भी अपने कर्मचारियों को दीपावली पर गिफ्टदिया जाता है और इसके लिए ड्रायफ्रूट्स को सबसे अच्छा माना जाता है।

कारोबारियों का कहना है कि दीपावली वाले हफ्ते में प्रदेश भर में पांच करोड़ से ज्यादा के ड्रायफ्रूट्स की बिक्री हो जाती है। हालांकि ड्रायफ्रूट्स बाक्स में उपभोक्ता अपने बजट के अनुसार होममेड चाकलेट्स, रसगुल्ले, मिक्शचर आदि भी रखवा लेता है।


बाजार में आकर्षक पैकेटों में आने वाले ये ड्रायफ्रूट्स बाक्स 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक तैयार मिलता है। इसके बाद उपभोक्ता अपने बजट के अनुसार कस्टमाइज करते हुए इन बाक्सों के दाम तय कर सकता है यानि 10 हजार तक के भी बाक्स ले सकता है।

Related Articles

Back to top button