Special All timeStateTechTop News

महतारी वंदन योजना 2024 : आवेदन करने से लेकर भुगतान की स्थिति जानें

पहले चरण के अंतिम दिन 20 फरवरी को प्रदेश में एक लाख 78 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन

रायपुर (21 फरवरी 2024) । छत्तीसगढ़ की महिलाओं में महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन भरने के लिए पहले चरण के आखिर दिन भी उत्साह मे कोई कमी नहीं आई। महिलाओं ने सभी जिले में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर लगाए गए शिविरों में काफी संख्या में आवेदन किया। प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक 72 लाख 74 हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन मिल चुके हैं। प्रथम चरण में आवेदन करने के अंतिम दिन यानि 20 फरवरी को प्रदेश में 1 लाख 78 हजार 514 महिलाओं ने आवेदन किया।

महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status

इमेज सोर्स

20 फरवरी 2024 तक प्रदेश में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जिलेवार प्राप्त आवेदन

रायगढ़ – 03 लाख 13 हजार 379
जांजगीर-चांपा – 02 लाख 88 हजार 939
बलरामपुर – 02 लाख 11 हजार 985
बलौदाबाजार -03 लाख 49 हजार 681
कोण्डागांव -01 लाख 36 हजार 680
कवर्धा 02 लाख 54 हजार 876
सूरजपुर में 02 लाख 14 हजार 567
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 95 हजार 89
गरियाबंद में 01 लाख 94 हजार 662
बेमेतरा में 01 लाख 85 हजार 318
सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 01 लाख 89 हजार 163
रायपुर से 05 लाख 63 हजार 413
राजनांदगांव से 02 लाख 58 हजार 198
सक्ती से 02 लाख 11 हजार 282
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 1लाख 14 हजार 713
मुंगेली से 02 लाख 52 हजार 46
बालोद से 02 लाख 57 हजार 68
दंतेवाड़ा से 56 हजार 636
धमतरी से 2 लाख 73 हजार 19
जशपुर से 02 लाख 29 हजार 631
कोरबा से 03 लाख 8 हजार 363
कांकेर से 02 लाख 47 हजार 109
बस्तर से 01 लाख 90 हजार 357
दुर्ग में 04 लाख 21 हजार 701
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से 01 लाख 05 हजार 844
बिलासपुर से 04 लाख 12 हजार 716
सरगुजा से 02 लाख 39 हजार 129
कोरिया से 61 हजार 907
सुकमा से 52 हजार 324
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 95 हजार 982
महासमुंद से 03 लाख 46 हजार 953
नारायणपुर से 27 हजार 503
बीजापुर जिले से 35 हजार 465 आवेदन तक प्राप्त हुए।

यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप महतारी वंदन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन खुद से कर सकते हैं। चलिए समय की नजाकत का ख्याल रखते हुए हम आगे बढ़ते हैं…..

आवेदन प्रक्रिया से पहले आप संबंधित दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी तैयार रखें।
इसके लिए आपको फाइल की साइज़ 200 KB और फाइल का प्रकार (Image Format) JPG, JPEG/ PNG format में रखना होगा। याद रहे इमेज साइज़ कम करने के चक्कर में DOCUMENT में लिखा धुंधला न नजर आए। शायद यही वजह है की आवेदन की शुरुआती दिनों में 100 KB फाइल साइज़ निर्धारित की गई थी, जिसे अब 200 KB तक बढ़ दिया गया है।

अपलोड करने के लिए ये है दस्तावेजों की सूची

  1. आवेदक का आधार
  2. पति का आधार
    (विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा के लिए आवश्यक नहीं)
  3. आवेदिका का बैंक पासबुक
    संयुक्त खाता joint Account मान्य नहीं होगा। और खाता आधार से लिंक और डीबीटी DBT (Direct Benefit Transfer सक्रिय होना चाहिए।
    मुझे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ मेरे बैंक खाते में कैसे मिलेगा ?
    अपने बैंक खाते में डी. बी. टी. लाभ प्राप्त करने के लिए, कृपया उस बैंक शाखा में जाएँ जहाँ आपने खाता खोला है और बैंक से अनुरोध करें कि वह बैंक के आदेश और सहमति पत्र को भरकर आपके आधार को आपके खाते से जोड़े।
  4. निवास संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
    (निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड या राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र)
  5. आवेदिका का फोटो
    ध्यान रहे यहाँ स्वप्रमाणित फोटो अपलोड करनी है इसलिए आप एक सफेद कागज पर पासपोर्ट साइज़ फोटो रखकर आधा सफेद कागज से शुरू करते हुए फोटो के मध्य भाग तक हस्ताक्षर करें, जिसे क्रॉस सिग्नचर भी कह सकते हैं। और यही कहलाएगा आपका स्वप्रमाणित फोटो। इसके लिए GEL PEN इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. राशन कार्ड कार्ड
    (पहला और अंतिम पन्ना), जिसमें आवेदक और परिवार के सदस्यों का उल्लेख अंकित रहता है।
  7. आवेदिक का पेन कार्ड (यदि हो तो, अन्यथा जरूरी नहीं)
  8. आवेदिका के पति का पेन कार्ड (यदि हो तो, अन्यथा जरूरी नहीं)
  9. ड्राइविंग लाईसेंस
  10. विवाहित/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा होने का प्रमाण पत्र
    ज्यादातर के पास विवाह, मृत्यु आदि पंजीयन नहीं होने पर शासन ने अन्य विकल्प भी दिए हैं।
  11. स्व घोषित शपथ पत्र
    आधिकारिक वेबसाईट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/# से शपथ पत्र डाउनलोड करें

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/public_doc/shapath_patra.pdf

नोट : लाल रंग में हाइलाइट किए गए सभी दस्तावेज जरूरी हैं।

ऐसे भरें ऑन लाइन आवेदन

STEP 1 – सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/# आप गूगल पर भी जाकर सर्च कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे आधिकारिक वेबसाईट पर ही जाकर आवेदन जमा करना है।

STEP 2 – हितग्राही लॉगिन वाले विकल्प OPTION पर क्लिक करें। यह मेनू में सबसे अंतिम ऑप्शन है।

क्लिक करते ही आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह एक डेशबोर्ड ऑप्शन होगा।

इमेज सोर्स


STEP 3 – आवेदिका का मोबाईल नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए Captcha वाले बॉक्स में दिख रहा कोड डालें। फिर नीचे नीले रंग में दिए गए ओ टी पी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। ध्यान रहे एक मोबाईल नंबर से एक ही आवेदन मान्य है।

STEP 4 : ओ टी पी डालने के बाद आपको फिर captcha code जो पीले रंग के बॉक्स में दिख रहा होगा, उसे डालें।
इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन का डिजिटल फॉर्म दिखेगा। जहां आपको बड़ी ही सावधानी से पूछे गए जानकारी को भरना है। जानकारी English में भरें तो ज्यादा बेहतर होगा। ताकि आधार, बैंक या अन्य जगह आपका नाम के स्पेलिंग में mismatch चेक हो सके।

VIDEO में देखें कैसे ऑनलाइन अपनी जानकारी डालनी है।

छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। प्रदेश भर में फार्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपये और प्रतिवर्ष महिलाओं को 12,000 रुपये की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी।

Mahtari Vandan Yojna : महतारी वंदन योजना शुरू होने से छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें खुश

Related Articles

Back to top button