अंतरिक्ष से सरहद नाप रहा नासा का गोल्ड मिशन

वाशिंगटन| अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने 25 जनवरी 2018 को ग्लोबल स्केल ऑब्जव्रेशंस ऑफ द लिंग एंड डिस्क अर्थात गोल्ड मिशन लांच किया है।

 

 

इस मिशन का मकसद अंतरिक्ष में पृथ्वी की सरहद जानने का प्रयास करना है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि यह नासा का पहला मिशन है, जिसके तहत वह कोई उपकरण व्यावसायिक रूप से अंतरिक्ष में भेजा गया। इस मिशन में एसईएस-14 व्यावसायिक संचार उपग्रह छोड़ा गया।

 

 

गोल्ड मिशन के प्रमुख अन्वेषणकर्ता रिचर्ड एस्टेस ने कहा, `वाह्य वायुमंडल पूर्व कल्पना से ज्यादा परिवर्तनशील है, लेकिन हम विभिन्न कारकों के बीच अंतरक्रिया को नहीं जान पाते हैं।` उन्होंने बताया कि इस मिशन से यह स्पष्ट होगा कि विभिन्न प्रकार के गतिमान पिंड कैसे मिलते हैं और एक दूसरे पर प्रभाव डालते हैं।

साभार : (वीएनएस/आईएएनएस)

Source : https://www.nasa.gov/feature/goddard/2018/nasa-gold-mission-to-image-earth-s-interface-to-space

Video:

Download this video in HD formats from NASA Goddard’s Scientific Visualization Studio

Exit mobile version