Breaking News

Health Care : लहसुन से सौंदर्य निखारें

लम्बे, घने तथा चमकीले बालों की चाहत हर महिला रखती है तथा इसके लिए महिलाएं मंहगे सौंदर्य उत्पादों, सौंदर्य विशेषज्ञों तथा सैलून की सेवाएं लेने में कतई परहेज नहीं करतीं। बालों की सुन्दरता की सबसे ताकतवर दवा आपकी रसोई में ही विद्यमान होती है तथा उसे सामान्य भाषा में लहसुन कहा जाता है।  

 

 

sahnaj husain

 

बाजारों में मंहगे सौंदर्य उत्पादों की भरमार से काफी समय पहले भारतीय महिलाएंे रसोई घर की मसालदानी में रखे गए उत्पादों को सौंदर्य बढ़ाने के लिए उपयोग करती आई हैं।

 

तीखी महक से भरपूर इस मसाले में प्रयोग आने वाले इस साधारण खाद्य पदार्थ को स्वास्थ्यवर्धक गुणों के अलावा बालों के सौन्दर्य के लिए भी विशेषज्ञ अनुशंशा करते रहते हैं।

 

लहसुन के नियमित सेवन से सेहत के साथ-साथ त्वचा से जुड़े कील, मुहांसे, काले दाग तथा बालों से जुड़ी सौन्दर्य समस्याओं का प्रकृतिक उपचार उपलब्ध होता है।

लहसुन में विटामिन बी-6, सी, मैगनिस, सेलेनियम जैसे पौष्टिक तत्व विद्यमान होते हैं जो कि बालों की पैदावार तथा विकास में सहायक होते हैं तथा इससे बालों का झड़ना रुक जाता है। लहसुन के नियमित प्रयोग से गंजापन के स्थान पर बाल दोबारा उग आते हैं।

लहसुन के ताजा जूस में सेलेनियम तत्व विद्यमान होते हैं जो कि शरीर में रक्त संचार को बढ़ाते हैं जिससे बालों की वृद्धि तथा विकास होता है तथा नए बाल उगते हैं लहसुन में विद्यमान विटामिन ‘‘सी’’ से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।  

लहसुन के आप निम्नलिखित तरीकों से बालों के सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए उपयोग में ला सकते हैं। –

लहसुन की दस कलियां तथा 2 चम्मच शहद को मिलाकर इसका मास्क बनाकर लगभग आधा घण्टा तक बालों पर लगा रहने दें। जब यह मास्क प्रकृतिक तौर पर सूख जाए तो इसे ताजे साफ पानी से धो डालिए। जहां शहद से बालों की नमी बरकरार रहती है तथा कंडीशनिंग होती है वहीं दूसरी ओर लहसुन में विद्यमान विटामिन-ई से बालों का झड़ना तथा टूटना रुकता है तथा बालों की वुद्धि होती हैं बालों पर लहसुन को अन्य घटकों से मिलाकर ही लगाना चाहिए।

 

आप लहसुन से सुगन्धित हेयर आयॅल घर में बैठे भी बना सकते हैं। लहसुन को काटकर इसमें नारियल या जैतून का तेल मिलाकर इस मिश्रण को एक ठण्डे, शुष्क स्थान पर जार में भरकर दस दिन तक रख लें तथा इस तेल को बालों की चमक तथा वृद्धि के लिए प्रयोग कर लें। लहसुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में भरकर इसे गर्म नारियल तेल में मिला लीजिए तथा इस मिश्रण को बालों में शैम्पू करने से पहले आधा घण्टा पहले लगा लीजिए। लहसुन को एलोवेरा जैल में मिलाकर इस मिश्रण को आधा घण्टा तक बालों मे लगाने के बाद बालों को साफ ताजे पानी से धो डालिए।

 

लहसुन की पांच कलियों को प्याज के साथ मिश्रित करके इसका जूस निकाल लें तथा इस जूस को 15 तक मिनट तक बालों, खोपड़ी पर लगाने के बाद बालों को हल्का शैम्पू प्रयोग करके धो डालें

 

लहसुन का पेस्ट बनाकर इसे तेल में भून लें। जब यह हल्का भूरा रंग ले तो तेल के ठण्डा होने के बाद लहसुन को बाहर निकाल लें ता इस तेल को बालों के स्वास्थय के लिए प्रयोग कर सकते हैं

 

6 चम्मच लहसुन तेल, 2 चम्मच नारियल तेल तथा एक चम्मच मेंहदी तेल लेकर सभी का मिश्रण एक जार में रख लें। इस मिश्रित तेल के तीन चम्मच लेकर इसको बालों तथा खोपड़ी पर मालिश कर लें तथा एक घण्टा बाद ताजे सामान्य पानी से धो डालें।

 

लहसुन की एक कली तथा शहद को अपने शैम्पू या कंडीशनर में मिलाकर बालों पर लगाने से खोपड़ी पर विद्यमान विषैले पदार्थ समाप्त हो जाते हैं, बालों की रंगत निखरती है तथा डैंडरफ या खोपड़ी की खाज खुजली से राहत मिलती है।

About simplilife.com

Check Also

स्कूलों में स्मार्टफोन : प्रतिबंध या प्रोत्साहन? वैश्विक बहस और भारत की स्थिति

स्कूलों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं, यह एक जटिल सवाल …

Fastag New Rules: सावधान… फास्टैग में बैलेंस नहीं, तो टोल पर लगेगा झटका

फास्टैग के नए नियम लागू, जानिए क्या बदला और कैसे होगा असर फास्टैग, टोल प्लाजा …

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *