AllChhattisgarhHealth

Chhattisgarh news : हिमालय से आ रही सर्द हवाओं से, इन इलाकों पर पड़ रही कड़ाके की ठंड

साल के अंतिम दिनों में अधिक ठंड का दौर शुरू हो गया है। सीजन में पहली बार जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर चुका है और आगामी दिनों में इसमें और गिरावट आने की संभावना है।

दिन प्रतिदिन जिले में ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश में उत्तर से हवा आ रही है। जो हवा आ रही है वो हिमालय से होकर अपने साथ नमी और शुष्क लेकर आ रही है।

जिससे पारा तेजी से गिर रहा है और लोगों को रात के साथ ही दिन में भी ठिठुरन महसुस हो रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर मौसम का मिजाज में जबरदस्त बदलाव है।

अलाव का सहारा ले रहे लोग

यही कारण है कि दोपहर में तेज धूप के बाद भी लोगों को ठंड अपने होने का एहसास करा रहा है। जिले में तापमान के गिरते आंकड़ों की बात करें तो 20 दिसंबर को तापमान 24 डिग्री से गिरकर 16 हो गया।

गुरुवार को भी तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है। सुबह 11 बजे दिन का तापमान करीब 16 डिग्री के पास रिकार्ड की गई हैै। बता दें कि जिले के तापमान में गिरावट 15 दिसंबर के बाद आई है।

प्रदेश के उत्तर भाग शीतलहर की चपेट मेे

रायपुर मौसम के मुताबिक प्रदेश का उत्तर भाग दुर्ग, जगदलपुर, अंबिकापुर, पेंड्रारोड इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। इसका असर प्रदेश के अन्य जिलों में भी पड़ रहा है। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की कोई संभावना नहीं है। मतलब ठंड का दौर जारी रहने के साथ बढऩे की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Miss Universe 2023 Beauty Pageant