छत्तीसगढ़ में पहली बार आईआईटी-मेडिकल जोन का शुभारंभ

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम कल 24 अगस्त को आईआईटी-मेडिकल जोन का शुभारंभ करेंगे

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित ढांड कैम्पस में राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए आईआईटी-मेडिकल जोन (कोचिंग सेंटर) का शुभारंभ करेंगे।
    

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आईआईटी-मेडिकल जोन द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्लास रूम पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से भी कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। इस संस्थान के माध्यम से विद्यार्थियों को बहुत कम फीस पर कोटा और दिल्ली के शिक्षकों के माध्यमों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

Exit mobile version