EducationalHealthNationalOtherSpecial All timeSportsState
इंडियन पब्लिक स्कूल : वार्षिकोत्सव में दिखा उत्साह
रायपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंडियन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह तरंगम में स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद सईद ने बताया कि बच्चों ने नृत्य प्रतिभा व नाट्य कला का जमकर प्रदर्शन किया, जहां छोटे-छोटे बच्चों ने खलीबली, मेरा जूता है जापानी, गलती से मिस्टेक, रिमिक्स जैसे गानों व सेना को समर्पित नृत्य आर्मी डांस पर धूम मचाई तो दर्शकों की तालियों ने उन्हें उत्साहित कर दिया।
वहीं बड़े बच्चों ने कचरा वाला आया, गिद्दा, लावणी, भांगड़ा, घूमर जैसे लोकनृत्यों के साथ्ा ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य जैसे सुवा, पंथी, ददरिया, कर्मा आदि से पूरे देश की सांस्कृतिक छवि को प्रस्तुत किया। साथ ही देशभक्ति गीतों जैसे – संदेशे आते हैं… सत्यमेव जयते, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे गानों से धूम मचा दी और दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
बच्चों द्वारा किए गए नाटक पिता का एहसास, भगत सिंह को फांसी, सेव गर्ल्स ने दर्शकों की आंखे नम कर दीं और सभी को व्याकुल कर दिया। अंत में आकर्षक का केंद्र रहे हॉरर डांस ने दर्शकों को डरने पर मजबूर कर दिया तो वहीं कॉमेडी डांस ने उन्हें गुदगुदाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे महापौर प्रमोद दुबे ने कचरा वाला आया गीत पर बच्चों को नकद पुरस्कर देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके अलावा प्रतिभावान व प्रावीण्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान
इंडियन पब्लिक स्कूल की ओर से नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माननीय डॉक्टर महादेव प्रसाद, बृजलाल शर्मा, सूरज प्रसाद सक्सेना, पन्न्लाल पंड्या, रामकिशन गुप्ता का स्कूल प्रबंधन की ओर से शॉल व श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उनके योगदान की मंच पर भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
सम्मानीय अतिथियों ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ देश हित के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ ही उनके पालकों ने काफी संख्या में शिरकत कर कार्यक्रम का सफल बनाने में सहयोग किया। इसके अलावा स्कूल प्राचार्य समेत शिक्षिकों ने अपना योगदान देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।