InternationalNationalOtherTop News

International news : ब्रिटेन में कोरोना की नई स्‍ट्रेन से दहशत…. हालात गंभीर

दक्षिण अफ्रीका से आए दो लोगों में पाया गया नया वायरस
लंदन ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक और नया रूप पाया गया है। गनीमत यह है कि वायरस का यह नया रूप दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुआ है और वहां से आए दो लोगों के साथ ब्रिटेन पहुंचा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बुधवार को यह सूचना दी।

उन्होंने इस वायरस के इस नए वैरिएंट के और ज्यादा संक्रामक होने और रूप बदलते रहने की आशंका जताई। पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि कोरोना वायरस का एक नया बदला हुआ रूप पाया गया है जो हाल में संक्रमण में हुई वृद्धि का कारण हो सकता है।

  • दो मामलों का पता चला
    हैनकॉक ने कहा, `दक्षिण अफ्रीका की प्रभावशाली जीनोमिक क्षमता के लिए धन्यवाद, हमने अपने यहां कोरोना वायरस के एक और नए संस्करण के दो मामलों का पता लगाया है।` उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए दोनों लोग कुछ हफ्ते पहले दक्षिण अफ्रीका गए थे और वहीं पर इस नए स्ट्रेन के संपर्क में आए।
    बदले रूप से जूझ रहा ब्रिटेन
    ब्रिटेन पहले से ही कोरोना वायरस के एक नए और बदले हुए रूप से जूझ रहा है, जो पहले के वायरस के मुकाबले 70 फीसद ज्यादा तेजी से फैलता है। हैनकॉक ने कहा कि अब जो वायरस का नया रूप मिला है, देखने में आया है कि वह और अधिक संक्रामक है और नए वायरस के मुकाबले और रूप बदलता है।
  • लोगों को किया जा रहा क्‍वारंटाइन
    हैनकॉक ने कहा कि इन दोनों लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। उन्होंने पिछले 15 दिनों के दौरान दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाले लोगों से भी खुद को क्वारंटाइन करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लोगों के आने पर तत्काल पाबंदी लगाई जा रही है।

नए प्रतिबंधों पर जल्द होगा फैसला
इससे पहले, नए स्ट्रेन के मिलने के बाद ब्रिटेन के कई इलाकों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। हाउसिंग सेक्रेटरी राबर्ट जेनेरिक ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की अध्यक्षता में सरकार की कोरोना ऑपरेशन कमेटी की बैठक होगी और यह तय किया जाएगा कि क्या मौजूदा प्रतिबंध पर्याप्त हैं या फिर इन्हें दूसरे इलाकों तक बढ़ाया जाना चाहिए।

फ्रांस ने खोली मालवाहक वाहनों के लिए सीमाएं
ब्रिटेन, फ्रांस और यूरोपीय यूनियन के अधिकारियों के बीच दो दिन चली वार्ता के बाद फ्रांस मालवाहक वाहनों के लिए अपनी सीमाएं खोलने को राजी हो गया है। हालांकि जो भी ड्राइवर ट्रक लेकर फ्रांस की सीमा में प्रवेश करेगा, उसे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा।

बता दें कि नए स्ट्रेन को देश में आने से रोकने के लिए फ्रांस ने ब्रिटेन से मालभाड़ा सहित किसी भी व्यक्ति के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके चलते 1500 से अधिक ट्रक फ्रांस जाने के लिए ब्रिटेन की सीमा पर दो दिन से खड़े थे।

एक नजर इन देशों पर


इजरायल: देश में ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से चार लोगों को संक्रमित पाया गया है। इनमें से तीन लोग इंग्लैंड से लौटे थे। चौथे मामले की जांच की जा रही है।
स्विटजरलैंड: टीकाकरण शुरू हो गया है। सबसे पहला टीका 90 वर्षीय महिला को लगाया गया। जर्मन में एक दिन में 962 लोगों की मौत हुई है।
सऊदी अरब: यहांं कोरोना वैक्सीन की अनुमति दे दी गई है। 

इसे भी पढ़ें

 कोरोना वायरस का नया प्रकार मिलने के बाद दुनिया के 40 देशों द्वारा हवाई प्रतिबंध लगाए जाने से ब्रिटेन अलग-थलग पड़ गया है। सबसे ज्यादा असर फ्रांस द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से पड़ा है। फ्रांस जाने के लिए 1500 से अधिक ट्रक इंग्लैंड की सीमा में खड़े हैं। माना जा रहा है कि अगर प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जाती है तो ब्रिटेन को खाद्य पदार्थों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। उधर, प्रतिबंधों में ढील के लिए सोमवार को ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो से बात की।

स्‍कॉटलैंड ने ब्रिटेन के लिए अपनी सीमा बंद कर दी है और यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं फ्रांस ने पिछले 48 घंटे से ब्रिटेन से सभी प्रकार की सड़क, रेल, समुद्र और वायु सेवा पर रोक लगा दी है। जर्मनी ने यूके और दक्षिण अफ्रीका से सभी आगमन पर 6 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। स्पेन और पुर्तगाल ने उड़ानों पर रोक लगा दी है। मैड्रिड केवल अपने नागरिकों या निवासियों को ब्रिटेन से प्रवेश करने की अनुमति दे रहा है।

पोलैंड जिसके काफी लोग ब्रिटेन में रहते हैं, उसने आने वाली सभी यूके से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग ने सभी आने वाली ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पिछली रात से ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की क्‍वारंटीन अवधि बढ़ा दी है।


फ्रांस के परिवहन मंत्री के हवाले से बीबीसी ने बताया है कि बुधवार को दोनों देश मालभाड़ा सेवा शुरू करने का एलान कर सकते हैं। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने स्काई न्यूज से बातचीत में कहा, `हम फ्रांस स्थित अपने समकक्ष से लगातार कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं। देखते हैं क्या निकलता है।` जब उनसे पूछा गया कि क्या मंगलवार को कोई समझौता हो सकता है तो उन्होंने कहा कि समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 
तुर्की की सुपरमार्केट में अफरातफरी
एक विकल्प यह हो सकता है कि फ्रांस जाने के लिए तैयार खड़े ट्रक के ड्राइवरों का कोरोना परीक्षण कराकर उन्हें वहां भेजा जाए। हालांकि इस परीक्षण का परिणाम आने में 24 से 48 घंटे लगते हैं, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि क्रिसमस से पहले कितने ट्रक जाकर वापस आ सकेंगे। उधर, ब्रिटेन के साथ यात्रा प्रतिबंध लगने के बाद तुर्की की सुपरमार्केट में अफरातफरी का दौर देखने को मिला है।

बड़े पैमाने पर यहां लोगों को टायलेट रोल, ब्रेड और सब्जियां खरीदते देखा गया। सरकार ने खाद्य पदार्थों की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया है, लेकिन सुपरमार्केट का प्रतिनिधित्व करने वाले टेस्को और सेंसबरी ने कहा है कि अगर प्रतिबंध जारी रहते हैं तो ब्रिटेन से आने वाली सप्लाई चेन पर प्रभाव पड़ सकता है।

उधर, जॉनसन और उनके सलाहकारों ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप इसलिए बहुत जल्द खोजा जा सका, क्योंकि ब्रिटिश विज्ञानी जीनोम सर्विलांस के अध्ययन में सबसे माहिर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button