वाशिगंटन/नई दिल्ली डेमोक्रटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी सीनेटर कमला हैरिस देश की नए उपराष्ट्रपति होंगी। बाइडेन 538 में से 273 इलेक्टोरल वोट मिले और डोनाल्ड ट्रंप को 214वोट मिले।
प्रमुख अमेरिकी मीडिया संगठनों ने तीन नवंबर के राष्ट्रपति चुनावों में बाइडन को विजेता घोषित किया। प्रमुख अमेरिकी मीडिया संगठन ने कहा कि कमला हैरिस पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुईं।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं।
जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमेरिका, आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है।
लेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत होती है। उन्होंने शुक्रवार रात डेलावेयर के विल्मिंगटन में अपने प्रचार अभियान के मुख्यालय से देश के नाम संबोधन में कहा, ` अंतिम परिणाम का इंतजार करते हुए, मैं चाहता हूं कि लोग जाने कि हम काम करने के लिए इंतजार नहीं कर रहे हैं।` 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा, ` मैं चाहता हूं कि हर कोई जाने कि पहले दिन से हम इस वायरस को नियंत्रित करने के लिए अपनी योजना लागू करने जा रहे हैं।
इससे जान गंवा चुके लोगों को नहीं लौटाया जा सकता, लेकिन आने वाले महीनों में बहुत सी जिंदगियों को बचाया जा सकेगा।` एक दिन पहले बाइडेन और हैरिस ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों के एक समूह के साथ बैठक की थी।
अब बाइडेन की इस बड़ी जीत पर दुनियाभर से उन्हें बधाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने भी अपनी पार्टी के नेता को बधाई दी है और सभी लोगों का धन्यवाद दिया है।
हिलेरी क्लिंटन ने बाइडेन और हैरिस की जीत को `ट्रंप का त्याग और अमेरिका के लिए एक नया पन्ना बताया है।`
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बाइडेन और कमला हैरिस को ट्वीट कर चुनाव जीतने की बधाई दी है।
हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने जो बाइडेन को बधाई दी। पेलोसी ने अपने ट्वीट में लिखा, `कमला हैरिस को इतिहास रचने के लिए बधाई।`
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाइडेन को चुनाव जीतने की बधाई देते हुए ट्वीट किया है।
इसके अलावा जर्मनी के विदेश मंत्री, जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति, पेरिस की मेयर समेत दुनिया के कई नेताओं ने बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी है।
डेलावर से पूर्व सीनेटर कौफमैन बाइडन के उप राष्ट्रपति बनने के बाद इस सीट से सीनेटर बने थे। वह 2008 में ओबामा सरकार का गठन करने वाली टीम का भी हिस्सा थे। बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के कुछ ही समय बाद अप्रैल में पहली बार कौफमैन से ऐसी सूरत में सत्ता के हस्तांतरण पर काम शुरू करने के लिये कहा था। अमेरिका में सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से तब शुरू होती है जब सामान्य सेवा प्रशासन सभी उपलब्ध तथ्यों के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा कर देता है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर तवज्जो देने का काम शुरू कर दिया
अमेरिकी चुनाव में जीत को आश्वस्त राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन और उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी सीनेटर कमला हैरिस ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर तवज्जो देने का काम शुरू कर दिया है। ये दोनों क्षेत्र कोविड-19 महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
बाइडन ने कहा, ` सीनेटर हैरिस और मैंने कल जाना कि महामारी को नियंत्रित करने में नाकामी की वजह से कैसे हमारी अर्थव्यवस्था के उभरने की रफ्तार सुस्त है। ` उन्होंने कहा, ` दो करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं। लाखों लोग किराया देने और खाने के लिए फिक्रमंद हैं। अर्थव्यवस्था को लेकर हमारी योजना, इसे मजबूती से उभारने पर तवज्जो देगी।
` बाइडेन ने कहा कि महामारी समूचे देश में और चिंताजनक हो रही है। रोज आने वाले मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। माना जा रहा है कि एक दिन में दो लाख तक मामले आ सकते हैं।
उन्होंने कहा, ` मृतक संख्या 2.40 लाख के करीब पहुंच रही है। हम कभी भी इतने परिवारों को हुए दर्द को आंक नहीं पाएंगे। मैं जानता हूं कि किसी अपने को खोकर कैसा महसूस होता है और मैं चाहता हूं कि वे जानें कि वे अकेले नहीं हैं। हमारा दिल भी आपके साथ दुखता है।
` परिणाम के लिहाज से अहम राज्यों में मतगणना जारी रहने के बीच बाइडेन ने देशवासियों से शांत रहने और सब्र करने को कहा। उन्होंने कहा, ` लोकतंत्र काम करता है। आपका मत गिना जाएगा। मुझे इस बात की परवाह नहीं कि लोग इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।
` राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने यह भी कहा, ` अमेरिका में हमारे पास मजबूत विचार हैं तो मजबूत असहमतियां भी हैं। मजबूत असहमतियां लोकतंत्र में जरूरी हैं