Breaking News

Job info: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हेतु 305 पदों के लिए भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी


रायपुर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरईएओ)हेतु भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। यह परीक्षा प्रदेश भर में 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परिच्छाथियों को परीक्षा केंद्र में समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया है। प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ रखेगा।

बिना पहचान पत्र के छात्र को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के कुल 305 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए पिछले साल अक्टूबर में वैकेंसी निकली थी।इन पदों के लिए एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग के तहत ही सर्वेयर और अनुरेखक के 86 पदों पर भी भर्ती होगी।

इन पदों के लिए व्यापमं की ओर से 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही कृषि विपणन बोर्ड में सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ-कनिष्क के पदों के 30 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 25 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

About simplilife.com

Check Also

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …