EducationalOtherStateTop News

के. के. मोदी विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ 2024 : विद्यार्थियों की रचनात्मकता को मिली सराहना

अखबार के पेपर से बनाया आदिवासी परिधान, जिसे देख अतिथियों ने की तारीफ

स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024 के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ

रायपुर के .के.मोदी विश्वविद्यालय परिसर में 09 अगस्त 2024 को दीक्षारम्भ – स्टूडेंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम 2024 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया गया ꓲ

सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने विभागों का भ्रमण किया , जहां उन्होंने अपने अपने विभाग के प्रमुख डॉ. मोहम्मद बख्तावर अहमद, प्रो. विक्रम और डॉ. वसीम अंसारी और उनकी शैक्षणिक टीम के द्वारा विभिन्न विभागीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी ꓲ

समारोह के अंत में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में पेपर रैंप वाक किया गया, जिसमें सभी नव आगंतुक विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया ꓲ

कार्यक्रम के अंत मे के.के. मोदी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ मोनिका सेठी शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और नव आगंतुक विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गयी रचनात्मकता (आदिवासी परिधान पेपर ड्रेस से ) की भरपूर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नयी ऊर्जाएं के.के.मोदी विश्वविद्यालय में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी ꓲ


कार्यक्रम के अंत में के.के.मोदी विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव प्रो. एस. के . बर्मन के द्वारा सभी
को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

“The commencement of the second day of the Student Orientation Program
2024 at K. K. Modi University”


On August 9, 2024, the second day of the commencement of the Student Orientation
Program 2024 at K.K. Modi University began, and the new students were welcomed.

All the
students toured their respective departments, where they participated in various departmental
competitions organized by department heads Dr. Mohammad Bakhtawar Ahmed, Prof.
Vikram, and Dr. Wasim Ansari, along with their academic teams.

At the end of the ceremony, a paper ramp walk was held to celebrate World Tribal
Day, where all the new students showcased their creativity. At the conclusion of the event,
Dr. Monica Sethi Sharma, Vice-Chancellor of K.K. Modi University, awarded the winners
and praised the creativity of the new students, who had prepared tribal-themed outfits from
paper.

She expressed that these new energies would set new benchmarks at K.K. Modi
University.
The program ended with a vote of thanks delivered by Prof. S. K. Burman, Deputy
Registrar of K. K. Modi University.

Regards

Deputy Registrar
K. K. Modi University

Related Articles

Back to top button