Breaking News

जानिए चावल के पानी की खासियत, जो निखारे आपकी सुंदरता

शहनाज हुसैन 

जिंदगी में अक्सर सबसे अच्छे समाधान सबसे आसान उपायों में मिल जाते हैं और यही सिद्धांत चावल के पानी पर लागू होता है। चावल के पानी को सुन्दरता के लिए ग्रीक, मिडल ईस्ट, और एशिया के देशों की महिलाएं सदियों से उपयोग में लाती रही हैं। अपनी रसोई में उपलब्ध अनेक सामग्री- मसालों में से चावल को हर्बल सौन्दर्य का बेहतर बिकल्प माना जाता है। 

 

chaval ke pani

चावल के पानी में विद्यमान स्टार्च त्वचा में कील-मुहांसे, खुजली आदि में ठण्डक प्रदान करता है। एक साफ सूती कपड़े को चावल के पानी में भीगोकर कील मुहांसों आदि से प्रभावित त्वचा पर लगाकर कुछ देर बाद त्वचा को साफ ताजे पानी से धो डालिए। 

आप कील, मुहांसे, फुन्सियों आदि से प्रभावित त्वचा को नियमित रुप से पके चावल के पानी से धो सकती है। इससे त्वचा के छिद्र कसेंगे और त्वचा में ताजगी दिखेगी। त्वचा में यौवनता लाने के लिए चावल के पानी को कॉटन वूल में लगाकर त्वचा पर आहिस्ता से मालिश कीजिए। 
उबले हुए चावल का पानी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाव प्रदान करता है।

चावल का पानी त्वचा में कोलाजन की मात्रा बढ़ाता है। जिससे त्वचा मुलायम, आकर्ष और चमकदार बनती है। चावल के पानी में एंटीआक्सीडैंट गुण विद्यमान होते हैं, जो कि बुढ़ापे को रोकता है व चेहरे पर झुर्रियां आदि नहीं आने देता ।

चावल के आटे और केले का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर दाग-धब्बों पर लगायें व कुछ देर बाद इसे ताजे पानी से धो डालें।

चावल पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और आधे घण्टे बाद इसे साफ ताजे पानी से धो डालें। चावल पाउडर और शहद को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे के खुले भाग पर लगाकर आधा घण्टा बाद साफ ताजे पानी से धो डालें। 
एक कप चावल को पकाने के बाद पके चावल में से पानी हटाने के बाद चावल को शहद और दूध में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथों और शरीर के खुले भाग पर लगाकर बाद में गुनगुने पानी से धो डालिए।

चावल, चीनी के मिश्रण में दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे त्वचा पर लगाने के बाद आधा घण्टा बाद ताजे पानी से धो डालें। चावल का पानी बेहतरीन हेयर कण्डीशनर के तौर पर काम करता है।

चावल के पानी में लवैंडर का तेल, मेंहदी का तेल मिलाकर बालों में लगाने से बालों की गुणवत्ता को चार चांद लगते हैं और घने काले बाल उगते हैं। 
चावल के पाउडर या चावल के आटे को फेशियल सक्रब के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है। यह तैलीय त्वचा के लिए अत्यन्त लाभदायक माना जाता है। इससे त्वचा के छिद्रों को साफ करने, काले मस्सों को हटाने और त्वचा में प्रकृतिक आभा निखारने में मदद मिलेगी

चावल पाउडर में दही और चुटकी भर हल्दी मिलकार इसे गोलाकर रूप में त्वचा और चेहरे पर हल्के-हल्के मलिए व जब यह प्रकृतिक रूप से सूख जाये तो इसे ताजे, स्वच्छ पानी में धो डालिए। 

चावल के पाउडर को आटे, दही, गुलाब जल, नींबू पाउडर और संतरे के छिलकों में डालकर उबटन के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं। चावल पाउडर को कच्चे दूध में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को चेहरे या शरीर के खुले भाग में लगाकर कुछ समय बाद ताजे साफ पानी से धो डालें। सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करने से त्वचा की रंगत में निखार आएगा।

हालांकि अनेक बहुराष्ट्रीय सौन्दर्य कंपनियों ने चावल पर आधारित साबुन, टोनर, क्रीम बाजार में उतारी है लेकिन उन मंहगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाये आप सीधे तौर पर सादे चावलों का ही उपयोग करें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। 
एक भाग कार्न स्टार्च पाउडर में दो भाग चावलद पाउडर मिलाकर बने मिश्रण को ब्रश से चेहरे पर लगाकर कुछ देर बाद साफ पानी से धो डालें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और रेशम की तरह कोमल बन जाएगी।

About simplilife.com

Check Also

स्कूलों में स्मार्टफोन : प्रतिबंध या प्रोत्साहन? वैश्विक बहस और भारत की स्थिति

स्कूलों में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए या नहीं, यह एक जटिल सवाल …

Fastag New Rules: सावधान… फास्टैग में बैलेंस नहीं, तो टोल पर लगेगा झटका

फास्टैग के नए नियम लागू, जानिए क्या बदला और कैसे होगा असर फास्टैग, टोल प्लाजा …

Aadhar Card History Check : ऐसे पता करें कौन Use कर रहा है आपका आधार

आधार कार्ड, भारत सरकार द्वारा जारी एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो हर नागरिक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *