कुछ फ़र्ज़ हमारा भी सामाजिक संस्था ने बच्चो को किया कंप्यूटर प्रदान, जरूरतमंद की मदद के लिए नंबर भी किया जारी …

रायपुर। रायपुर शहर की सामाजिक संस्था कुछ फर्ज़ हमारा भी जो समाजसेवा के भिन्न क्षेत्र में कार्यरत हैं विगत पाँच वर्षों से असहायों की देखभाल , भोजन वितरण एवं जरुरतमंदों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करते आ रही है. जिसमे वर्तमान 2 वर्षों से मुख्य रूप से जरूरतमंद बालिकाओ एवं महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करते आ रही है।

जिससे वह स्वयं रोजगार प्राप्त कर सके एवं परिवार की विकास कर सकें इन कार्यों को देखते हुए शहर की महत्वपूर्ण इकाई अग्रवाल चैनल मिल्स ने अपने दस वर्ष पूर्ण होने की खुशी में पांच नए कम्प्यूटर संस्था को प्रदान किये ताकि ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं एवं महिलाओं को इसका लाभ मिल सके व और अधिक लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें।

साथ ही मीडिया के माध्यम संस्था कुछ फर्ज हमारा भी ने अपील करते जुड़ कहा की आपकी नज़र में ऐसी कोई महिला या बालिका हो जो जरूरतमंद हो जिन्हें कम्प्यूटर सीखना हो उन्हें आप राधा स्वामी नगर भाटागांव भेज सकते है 8770375877 उन्हें निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Exit mobile version